Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद में ब्यूटी पार्लर, एकेडमी और मेकअप स्टूडियो पर कर विभाग का छापा, टैक्स चोरी के आरोप

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 10:10 PM (IST)

    मुरादाबाद में ब्रांडेड मेकअप पार्लरों पर राज्य कर विभाग ने छापा मारा। पार्लर ग्राहकों से मोटा मुनाफा कमा रहे थे लेकिन सरकार को टैक्स नहीं दे रहे थे। एक करोड़ के कारोबार पर सिर्फ 30 लाख की आमदनी दिखाई जा रही थी। बिलों और कंप्यूटर एंट्री में बड़ा अंतर पाया गया। मंडल में पहली बार ब्यूटी पार्लरों पर कार्रवाई हुई है। कर चोरी का बड़ा खुलासा होने की संभावना है।

    Hero Image
    ब्यूटी पार्लर, एकेडमी और मेकअप स्टूडियो पर एसआइबी का छापा।

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। ब्रांडेड मेकअप के नाम पर ग्राहकों से मोटा मुनाफा कमाने के बाद भी सरकार को टैक्स नहीं दिया जा रहा है। सालभर में एक करोड़ का कारोबार करने के बाद भी आमदनी 30 लाख रुपये दर्शाई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं ब्यूटी एकेडमी में भी विद्यार्थियों से रुपये कमाए जा रहे हैं। बुधवार दोपहर में राज्यकर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा की 35 अधिकारियों की टीमों ने मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर और बरेली में छापा मारा। बिल और कंप्यूटर की एंट्री में बड़ा अंतर विभागीय अधिकारियों को देखने को मिला।

    ब्यूटी पार्लरों की कमाई और टैक्स इतना कम देख अधिकारी भी हैरान रह गए। अभी तक ब्यूटी पार्लरों पर कार्रवाई का मुरादाबाद मंडल में यह पहला मामला है। अभी तक इनकी जांच नहीं हुई थी। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, बड़ा करापवंचन सामने आएगा।

    मुरादाबाद में एक से बढ़कर एक ब्यूटी पार्लर, ब्यूटी प्रशिक्षण एकेडमी और मेकअप स्टूडियो खुले हैं। अधिकतर के पास जीएसटी का पंजीयन भी है। ब्यूटी पार्लर में क्लाइंट के हिसाब से मेकअप पैकेज भी हैं। ब्रांडेड में एक महिला का मेकअप एक लाख और उससे अधिक तक बैठता है।

    इसको लेकर दो माह पहले मेकअप स्टूडियो, ब्यूटी पार्लर में विभाग की महिला अधिकारियों को भेजा गया था। वहां से प्राप्त बिल और फिर दिनभर के ग्राहकों का आंकलन किया गया। फिर उनके पंजीयन को चेक कराया गया। अंदाजा लगने पर बिल और अन्य में अंतर मिला।

    इसको लेकर राज्यकर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा की टीम ने मुरादाबाद में छह जगह जिसमें बुद्धि विहार, गांधी नगर और रामगंगा विहार कांठ रोड, बिजनौर, रामपुर और मुरादाबाद की ब्यूटी एकेडमी की बरेली स्थित ब्रांच में टीमों ने छापा मार दिया।

    इनकी कमाई देख अधिकारी भी हैरान रह गए। बुधवार देर रात तक जांच होती रही। राज्यकर विभाग के अधिकारियों की जांच से ब्यूटी पार्लर संचालकों में हलचल मच गई। देर रात तक जांच चलेगी।

    पत्रों में गड़बड़ी पर हाईवे पर रुक रहे वाहन, 50 हजार से अधिक का रोक रहे माल

    टैक्स जमा कराने को लेकर राज्यकर विभाग की सचल दल टीम वाहनों की चेकिंग कर रही है। पिछले दो माह में पांच ट्रक पकड़े गए हैं। इन वाहनों के पास पत्र पूरे नहीं थे। साथ ही बिल में गड़बड़ी मिली है। वाहनों को रोकने पर पता चला कि बोगस फर्मों से खरीदारी करके माल लाया गया है।

    स्वामित्व घोषित करने पर पेनल्टी के साथ टैक्स का रुपया जमा कराया गया। वहीं विभागीय अधिकारियों के अनुसार, बाेगस बिल वाली फर्मों को चेक कराया जा रहा है। साथ बकाया वाले व्यापारियों को नोटिस भेज रहे हैं।

    ब्यूटी पार्लर, मेकअप स्टूडियो और ब्यूटी कोर्स सिखाने वाली एकेडमी और उनकी ब्रांचों पर एक साथ छापा मारा गया है। बिल और उनके कंप्यूटर में दर्ज डाटा में काफी अंतर मिल रहा है। इससे कह सकते हैं कि बड़ा करापवंचन निकलकर सामने आएगा।

    अशोक कुमार सिंह, एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन मुरादाबाद जोन

    -- --