Updated: Wed, 03 Sep 2025 11:08 PM (IST)
मुरादाबाद में बारिश के मौसम में उल्टी-दस्त और डायरिया के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या अधिक हो रही है जहाँ डॉक्टरों द्वारा संतुलित खानपान की सलाह दी जा रही है। बुखार के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है और अस्पतालों में बेड भर चुके हैं। चिकित्सकों ने पानी उबालकर पीने और ताजा खाना खाने की सलाह दी है।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद । बारिश के मौसम में उल्टी-दस्त और डायरिया के मरीज बढ़ रहे हैं। जिला अस्पताल में ऐसे मरीजों की संख्या अधिक हो रही है। चिकित्सक मरीजों को संतुलित खानपान की सलाह दे रहे हैं। ओपीडी के साथ ही आइपीडी में भी मरीजों की संख्या अधिक है। बुधवार को 1845 मरीजों का परीक्षण किया गया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसके साथ ही ओपीडी में भी सबसे अधिक बुखार के मरीजों की संख्या रही। अस्पतालों में बुखार-डायरिया के मरीजों से बेड फुल हो चुके हैं। बारिश के मौसम में बैक्टीरिया पनप रहे हैं। पानी उबालकर पियें। खाना बनने के तीन घंटे में समाप्त करें। फ्रिज में रखे ठंडे पेय पदार्थ का इस्तेमाल न करें। सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में बुखार के मरीजों की संख्या अत्यधिक है। जिला अस्पताल की ओपीडी में भी बुखार के मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है।
उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या ज्यादा
बुधवार को भी बुखार और उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या अत्यधिक रही। इमरजेंसी कंट्रोल रूम में भी बुखार के 28 मरीजों को भर्ती किया गया। वहीं बच्चा वार्ड में भी बुखार से पीड़ित बच्चे भर्ती हैं। बाल रोग विशेषज्ञ एवं चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेंद्र कुमार के अनुसार, इन दिनों बच्चों के खानपान में भी सावधानी बरतने पर जोर दिया।
बाहरी खानपान से परहेज करने की सलाह दी। पानी उबालकर पियें और बच्चों को घर का ताजा बना खाना ही खिलाएं। उल्टी, दस्त या अन्य कोई भी समस्या होने पर फौरन चिकित्सक से परामर्श करना है। उल्टी-दस्त होने पर ओआरएस पिलाते रहें। इससे शरीर में कमजोरी नहीं होगी।
बारिश में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। इसलिए बारिश में रखकर खाना नहीं खाना है। फ्रिज का ठंडा पानी और खाना नहीं खाना है। खाना बनने के तीन घंटे के अंदर खत्म कर लें। पानी उबालकर पियें। उल्टी-दस्त होने पर चिकित्सक को दिखाएं। जिला अस्पताल में उल्टी, दस्त और बुखार के मरीजों की संख्या अधिक है। - डा. संगीता गुप्ता, अपर निदेशक एवं प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।