Updated: Fri, 12 Sep 2025 03:00 PM (IST)
मुरादाबाद के मझोला क्षेत्र में एक छात्रा के साथ स्कूल जाते समय छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोपी शुभम ठाकुर ने छात्रा पर शादी का दबाव बनाया और विरोध करने पर धमकी दी। छात्रा के घर जाकर गाली-गलौज भी की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ मारपीट और धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद । मझोला क्षेत्र में एक छात्रा से स्कूल आते-जाते छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। छात्रा पर शादी करने का दबाव बनाया। विरोध करने पर धमकी देने लगा। छात्रा के घर पहुंचकर शादी करने का दबाव और विरोध पर गाली गलौज करते हुए धमकी दी। छात्रा के भाई ने गाली गलौज का विरोध किया तो आरोपित हमला कर दिया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पहले भी यह मामला थाने पहुंचा था, लेकिन आरोपित ने माफी मांग ली थी। जिसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। मझोला के लाइनपार निवासी युवती कालेज में पढ़ती है।
कॉलेज जाते समय किया परेशान
युवती ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि एकता कालोनी निवासी शुभम ठाकुर काफी समय से उसे कालेज जाते-जाते समय परेशान कर रहा है। आरोपित ने इस कदर परेशान किया है कि घर से निकलना मुश्किल हो गया है।
पूर्व में 30 जुलाई को उसने आरोपित शुभम के खिलाफ रामतलैया चौकी पर शिकायत की थी, लेकिन उस समय आरोपित ने अपने कृत्यों की माफी मांग ली थी, जिसके बाद उसने कार्रवाई नहीं की थी। सात सितंबर को शाम करीब पांच बजे आरोपित शुभम उसके घर आया और परिवार वालों को गाली देने लगा। आरोपित ने कहा कि तू मेरी बात मान कर मुझसे शादी कर ले वरना मैं तेरी फोटो और वीडियो प्रसारित कर दूंगा।
धमका कर दी गाली
धमकाते हुए गाली गलौज करने गा। गाली गलौज की आवाज सुनकर पिता भाई भाई पहुंचे तो आरोपित ने उनके ऊपर हमला कर दिया। बाद में वहां से भाग गया। पीड़ित ने आरोपित शुभम ठाकुर से जानमाल का खतरा बताया है।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर आरोपित शुभम ठाकुर के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट और धमकी देने की धाराओं में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।