Updated: Wed, 03 Sep 2025 10:44 PM (IST)
मुरादाबाद के स्पाइस बार में शराब पार्टी के दौरान झगड़े होने पर पुलिस ने बार को बंद कर दिया और लाइसेंस रद्द कर दिया। जिला आबकारी अधिकारी ने मालिक को नोटिस भेजा है। पिस्टल चोरी करने वाले आरोपी सतीश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बार में गोलीबारी की घटना के बाद यह कार्रवाई की गई है जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद । शराब पार्टी के दौरान स्पाइस बार में आए दिन हो रहे बवाल के बाद पुलिस ने बार में ताला लटकवा दिया है। बार का लाइसेंस निलंबित हो गया है। जिला आबकारी अधिकारी ने बार संचालक रोहित सूरी को नोटिस भेजकर सात दिन के अंदर जवाब मांगा है। पिस्टल चोरी करने वाले आरोपित सतीश को पुलिस ने गिरफ्तार करके बुधवार को जेल भेज दिया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसके कब्जे से पिस्टल भी बरामद की है। दिल्ली रोड स्थित सम्राट अशोक नगर द्वार के सामने स्पाइस बार एंड रेस्टोरेंट हैं जिसका संचालन नया मुरादाबाद निवासी मनोज यादव करते हैं, लेकिन बार का लाइसेंस परंपरा निवासी रोहित सूरी के नाम हैं।
दोस्तों को लेकर बार में शराब पार्टी करने पहुंचे
मंडी चौक निवासी सूरज राणा रविवार रात साथी बिलाल, सुधीर राणा समेत चार दोस्तों को लेकर बार में शराब पार्टी करने पहुंचे थे। बार स्टाफ ने सूरज को बिल दिया तो विवाद हो गया। बार में ही हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला प्रभारी अंकित शर्मा, विश्व हिंदू महासभा के मंडल प्रभारी प्रदीप शर्मा व अन्य लोग भी पार्टी कर रहे थे।
इसी बीच सूरज राणा पक्ष प्रदीप शर्मा पक्ष के बीच विवाद शुरू हो गया। पुलिस के अनुसार प्रदीप शर्मा ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायर किया था। सूरज राणा गोली लगने से घायल हो गए थे। इस बीच प्रदीप शर्मा की लाइसेंसी पिस्टल भी चोरी हो गई थी। मंगलवार को पुलिस ने फायरिंग करने वाले प्रदीप शर्मा को जेल भेज दिया था। उधर बुद्धि विहार निवासी सतीश ने पिस्टल चोरी कर लिया था।
बुधवार को पुलिस ने सतीश को गिरफ्तार करके चोरी की गई पिस्टल बरामद की और आरोपित को जेल भेज दिया। उधर पुलिस का पत्र मिलते ही जिला आबकारी अधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बार का लाइसेंस निलंबित कर दिया। साथ ही बार संचालक रोहित सूरी को नोटिस भेजकर सात दिन में जवाब देने के लिए कहा गया है।
पुलिस का पत्र मिलने के बाद बार का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। नोटिस जारी करके सात दिनों में जवाब मांगा है। जवाब मिलने के बाद जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजकर अग्रिम कार्रवाई करवाई जाएगी। - रविंद्र प्रताप सिंह, जिला आबकारी अधिकारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।