Updated: Fri, 05 Sep 2025 10:10 PM (IST)
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) पीईटी परीक्षा के लिए रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं। मुरादाबाद मंडल समेत कई रूटों पर 5 से 8 सितंबर तक आठ स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों से परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में आसानी होगी। मुरादाबाद-आलमनगर गाजियाबाद-बरेली और मुरादाबाद-सीतापुर सिटी रूटों पर विशेष गाड़ियां चलेंगी। रेलवे का उद्देश्य छात्रों को सुविधा देना है।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं। मुरादाबाद मंडल समेत कई रूटों पर आठ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इनका संचालन पांच से आठ सितंबर तक अलग-अलग तिथियों पर होगा।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
केंद्रों तक पहुंचने में होगी आसानी
इन ट्रेनों से अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में आसानी होगी और भीड़ का दबाव भी कम होगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इन स्पेशल ट्रेनों के जरिए हजारों अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक समय पर पहुंचने में आसानी होगी। सभी ट्रेनें अनारक्षित श्रेणी की होंगी, ताकि सामान्य किराए में परीक्षार्थियों को यात्रा की सुविधा मिल सके।
मुरादाबाद–आलमनगर के बीच दो जोड़ी ट्रेनें परीक्षा के दिनों में सबसे ज्यादा भीड़ वाले रूट मुरादाबाद से आलमनगर के बीच दो जोड़ी ट्रेनें चलाई जा रही हैं। गाड़ी संख्या 04392/04391 मुरादाबाद–आलमनगर स्पेशल 6 और 7 सितंबर को दो ट्रिप में चलेगी।
यह मुरादाबाद से दोपहर 13:25 बजे रवाना होकर रामपुर (13:55/13:57), बरेली (14:50/14:52), शाहजहांपुर (16:00/16:02), आंझी शाहाबाद (16:25/16:27), हरदोई (17:35/17:37), बालामऊ (18:05/18:07), संडीला (18:28/18:30) होते हुए 19:25 बजे आलमनगर पहुंचेगी। वापसी में 04391 आलमनगर से सुबह 05:30 बजे चलेगी और उन्हीं स्टेशनों पर ठहराव के बाद 05:30 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04394/04393 भी इसी रूट पर 6 और 7 सितंबर को मुरादाबाद से शाम 18:55 बजे रवाना होगी। यह रामपुर (19:30/19:32), बरेली (20:25/20:27), शाहजहांपुर (21:40/21:42), आंझी शाहाबाद (22:08/22:10), हरदोई (22:40/22:42), बालामऊ (23:15/23:17), संडीला (23:35/23:37) होते हुए 00:30 बजे आलमनगर पहुंचेगी। वापसी में 04393 आलमनगर से 7 और 8 सितंबर को रात 02:00 बजे रवाना होकर सुबह 08:30 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी।
गाजियाबाद–बरेली रूट पर स्पेशल सेवा अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए गाजियाबाद से बरेली और वापसी में भी एक जोड़ी अनारक्षित ट्रेन चलाई जा रही है। गाड़ी संख्या 04492 गाजियाबाद से 5 सितंबर को रात 21:45 बजे चलेगी। यह पिलखुआ (22:18/22:20), हापुड़ (22:36/22:38), सिंभावली (23:08/23:10), गढ़मुक्तेश्वर (23:20/23:22), गजरौला (23:45/23:47), अमरोहा (00:08/00:10), हकीमपुर (00:35/00:37), मुरादाबाद (01:35/01:40), रामपुर (02:08/02:10) रुकते हुए 03:10 बजे बरेली पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04491 बरेली से 6 सितंबर को सुबह 04:00 बजे रवाना होगी और रामपुर (05:00/05:02), मुरादाबाद (05:30/05:32), अमरोहा (06:25/06:27), गजरौला (06:48/06:50), गढ़मुक्तेश्वर (07:08/07:10), हापुड़ (07:43/07:45), पिलखुआ (08:00/08:02) होते हुए 09:00 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी।
मुरादाबाद से सीतापुर सिटी तक भी चलाई जा रहीं एक जोड़ी ट्रेन
मुरादाबाद–सीतापुर सिटी के बीच स्पेशल अभ्यर्थियों को उत्तर दिशा में सुविधा देने के लिए मुरादाबाद से सीतापुर सिटी तक भी एक जोड़ी ट्रेन चलाई जा रही है। गाड़ी संख्या 04395 मुरादाबाद से 5 और 6 सितंबर को शाम 17:55 बजे रवाना होगी।
यह रामपुर (18:25/18:27), बरेली (19:18/19:20), शाहजहांपुर (20:30/20:32), रोजा (20:42/20:44), आंझी शाहाबाद (20:58/21:00), हरदोई (21:22/21:24), बालामऊ (21:50/22:30) होते हुए 01:30 बजे सीतापुर सिटी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04396 सीतापुर सिटी से 6 और 7 सितंबर को रात 02:00 बजे रवाना होकर बालामऊ, हरदोई, रोजा, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर होते हुए सुबह 09:00 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी।
पीईटी परीक्षा को देखते हुए अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। अलग-अलग रूटों पर इनका संचालन पांच से आठ सितंबर तक होगा। भीड़ के अनुरूप रेलवे लगातार मानिटरिंग करेगा। - आदित्य गुप्ता, सीनियर डीसीएम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।