तीन माह में चांदी के दामों में दिखा तगड़ा उछाल, बाजार में बढ़ रही कंगन, कड़े, और हार की डिमांड
मुरादाबाद में चांदी की कीमतों में तेजी आई है तीन महीने में ₹2500 प्रति किलो की वृद्धि हुई है। आभूषण और इलेक्ट्रॉनिक्स में उपयोग बढ़ने से कीमतों में और वृद्धि की संभावना है। लोग सोने के साथ-साथ चांदी के आभूषणों में भी रुचि दिखा रहे हैं। शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव और इलेक्ट्रॉनिक्स में चांदी के इस्तेमाल से कीमतें प्रभावित हो रही हैं।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद । तीन माह में चांदी ने ढाई हजार रुपये प्रति किलो की छलांग लगा दी है। आभूषण और इलेक्ट्रानिक्स आइटम में इस्तेमाल होने की वजह से दाम और भी बढ़ने के पूरे आसार हैं। चांदी का प्रयोग मूर्ति, बर्तन, आभूषण के अलावा इलेक्ट्रानिक्स आइटम जैसे बोर्ड, मोबाइल की चिप, टच स्क्रीन मोबाइल समेत अन्य उपकरणों में हो रहा है।
जानकारों के अनुसार, शेयर बाजार में चांदी के दाम प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। कम भी हुए तो सौ-दो रुपये का फर्क आता है। उसके अगले दिन 500-700 का उछाल आने से दाम बढ़ जाते हैं। जुलाई से अब तक यही स्थिति बनी है।
बाजार में सोने के दाम प्रति 10 ग्राम बढ़ने के बाद अब चांदी भी सवा लाख के पार पहुंच चुकी है। सोने के आभूषण की खरीदारी के साथ ही अब लोग चांदी के आभूषण अधिक बनवा रहे हैं। घरों में चांदी की फिनिशिंग वाली मूर्तियां जिन्हें सराफा बाजार में प्रति पीस के हिसाब से दिया जा रहा है।
वहीं, चांदी में ही फैलावट वाले आभूषण तैयार हो रहे हैं। चांदी के कंगन, चांदी के कड़े, चांदी के हार, चांदी के विभिन्न प्रकार के डिजाइनर टाप्स, ब्रेसलेट, चौड़ी पाजेब के अलावा अन्य सामान भी बनवाया जा रहा है। चांदी के बर्तन भी हर वजन में बाजार में उपलब्ध हैं।
ऐसे बढ़े चांदी के दाम
2 सितंबर 1,26, 400 रुपये
31 अगस्त को 1,23, 700 रुपये
15 अगस्त 1,17, 700 रुपये,
20 जुलाई 1,14, 100 रुपये,
2 जुलाई को 1,07,500 रुपये,
15 जून 1,06, 200 रुपये,
4 जून 1,00,000 रुपये,
नोट : यह दाम प्रति किलो के हिसाब से हैं।
सर्किट बोर्ड, चिप आदि में चांदी का इस्तेमाल
चांदी का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक बोर्ड, चिप आदि में अत्यधिक होने की वजह से दाम बढ़ रहे हैं। इलेक्ट्रानिक्स एवं मोबाइल रिपेयर दुकानदार जतिन प्रजापति के अनुसार, अर्द्धचालक चिप, सर्किट बोर्ड, टच स्क्रीन, एलइडी चिप, सौर पैनलों आदि चांदी का प्रयोग हो रहा है। इसकी उच्च विद्युत चालकता महत्वपूर्ण है। स्मार्टफोन, कंप्यूटर, टीवी और इलेक्ट्रिक वाहनों में विद्युत संपर्क, एंटिना और बैटरी प्रणाली में खूब इस्तेमाल हो रहा है।
यह बोले सर्राफ
प्रति किलो चांदी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव की वजह से चांदी महंगी हो रही है। वहीं चांदी का इस्तेमाल इलेक्ट्रानिक्स आइटम की चिप, सोलर आदि में भी किया जा रहा है। अब तो हल्के डिजाइनर आइटम बनवाए जा रहे हैं। - अमित गुप्ता, सर्राफ मंडी चौक
चांदी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। एक साल में चांदी के दाम काफी बढ़ चुके हैं। अब तो सवा लाख रुपये प्रति किलो के हिसाब से चांदी है। शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव से दाम घट-बढ़ रहे हैं। - नीरज अग्रवाल, अध्यक्ष सर्राफ कमेटी बाजार गंज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।