Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शारदीय नवरात्र में कैसे करें माता रानी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 07:07 PM (IST)

    शारदीय नवरात्र सोमवार से शुरू हो रहे हैं जो इस बार दस दिनों तक चलेंगे। विशेष बात यह है कि माता हाथी पर सवार होकर आ रही हैं। 22 सितंबर 2025 को नवरात्र का आरंभ होगा जिसमें कन्या लग्न मुहूर्त और अभिजीत मुहूर्त शुभ रहेंगे। महानवमी एक अक्टूबर को है और विजय दशमी दो अक्टूबर को मनाई जाएगी।

    Hero Image
    नवरात्र पूजा के तीन मुहूर्त, तीनों ही शुभ। जागरण

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद । शारदीय नवरात्र सोमवार से शुरू हो रहे हैं। इस बार दस दिन के नवरात्र होंगे। खास बात है कि माता रही इस बार हाथी पर सवार होकर आ रही हैं। भारतीय सनातन धर्म मे शारदीय नवरात्र का विशेष महत्व है इसमें मां भगवती की विशेष पूजा अर्चना की जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वर्ष आश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि शारदीय नवरात्र 22 सितंबर 2025 दिन सोमवार से शुरू हो रहे हैं। इस बार शारदीय नवरात्र 10 दिनों के होंगे। शारदीय नवरात्र 2025 कन्या लग्न मुहूर्त 22 सितंबर को प्रात : कालीन सुबह 6 बजकर 10 मिनट से 8 बजकर 12 मिनट सुबह तक रहेगा। विशेष मुहूर्त विशेष मुहुर्त सुबह 09:22 से 10:24 तक होगा।

    कितने बजे से है अभिजीत मुहूर्त?

    अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11:49 से 12:39 मिनट दोपहर तक रहेगा। तीनों ही मुहूर्त शुभ हैं। महानवमी एक अक्टूबर को समाप्त होगी। इस दिन हवन आदि किया जाएगा। इसके साथ ही विजय दशमी यानी दो अक्टूबर को व्रत का पारण किया जाएगा। इस साल 10 दिनों के होने के कारण मां दुर्गा का विशेष लाभ मिल सकता है।

    पंडित ऋषिकेश शुक्ला ने बताया कि पंचांग के अनुसार कलश स्थान, कन्या लग्न तथा उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र शुक्ल योग तथा सूर्य बुध कन्या राशि में होंगे। बुद्धादित्य योग भी बना रहा है जो शुभ तथा कल्याण कारी है, ज्ञान तथा धर्म में वृद्धि का योग बन रहा है। इस बार दस दिनों के नवरात्र होंगे।