Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Veggie Price Hike: बारिश ने बढ़ाई सब्जियों पर महंगाई, टमाटर-शिमला मिर्च हुए महंगे

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sat, 12 Jul 2025 03:19 PM (IST)

    मुरादाबाद में बारिश के बाद टमाटर और शिमला मिर्च के दाम आसमान छू रहे हैं जिससे आम आदमी परेशान है। टमाटर 70 रुपये किलो और शिमला मिर्च 150 रुपये किलो तक पहुंच गई है। बारिश से खेतों में पानी भरने के कारण स्थानीय फसलें बर्बाद हो गई हैं जिससे आपूर्ति प्रभावित हुई है। व्यापारियों का कहना है कि अगर मौसम साफ नहीं हुआ तो कीमतें और बढ़ सकती हैं।

    Hero Image
    बारिश के बाद सब्जियों के रेट बढ़ गए हैं।

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। हाल की बारिश ने जहां राहत पहुंचाई, वहीं सब्जी बाजार में महंगाई की लहर भी ला दी। सबसे ज्यादा असर टमाटर और शिमला मिर्च पर पड़ा है, जो अब आम आदमी की रसोई से दूर होते दिख रहे हैं। इससे हर घर की थाली का स्वाद बिगड़ गया है। पहले 20 से 25 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर अब 50 से 70 रुपये किलो पर पहुंच गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडी में लोकल टमाटर की आवक घटने के कारण बैंग्लुरू से टमाटर मंगाया जा रहा है, जिससे दाम में और तेजी आई है। शिमला मिर्च की हालत तो और भी खराब है, जो पहले 40 से 50 रुपये किलो थी, वह अब 130 से 150 रुपये किलो बिक रही है।

    वर्षा से सब्जी के बर्बाद होने पर सब्जियां हो गईं महंगी

    हरी सब्जियों में भिंडी, बैंगन, तोरई, गोभी और पालक के दाम भी दोगुने से अधिक हो गए हैं। कृषि उत्पादन मंडी समिति के आढ़तियों के अनुसार बारिश के चलते खेतों में पानी भर गया है, जिससे स्थानीय फसलों की कटाई और आपूर्ति पर असर पड़ा है। आने वाले दिनों में यदि मौसम साफ नहीं हुआ तो सब्जियों की कीमतें और चढ़ सकती हैं।

    मंडी समिति के आढ़ती टोंटी सैनी का कहना है कि सब्जियां अभी और महंगी होनी है। वर्षा से सब्जी की फसल को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। इसलिए सब्जियां महंगी हो रही हैं।

    टमाटर हुए महंगे

    लाइनपार के सूर्यनगर निवासी सुनीत देवी का कहना है कि टमाटर इतने महंगे हो गए हैं कि सब्जी में डालने के लिए खरीदना भी मुश्किल हो रहा है। शिमला मिर्च सबसे अधिक महंगी मिल रही है। ख्वाजा नगर निवासी शमीमा खातून का कहना है कि सब्जी के दाम अचानक बढ़ने से घर का बजट बिगड़ गया है। महंगाई पर कंट्रोल करने के लिए सरकार को कुछ करना चाहिए।

    मंडी के आढ़ती के अनुसार वर्षा से पहले और बाद में सब्जी के दामों पर एक नजर

    सब्जी का नाम वर्षा से पहले दाम वर्षा के बाद (फुटकर)

    • टमाटर 20 से 25 50 से 70
    • शिमला मिर्च 40 से 50 130 से 150
    • भिंडी 10 से 12 40 से 50
    • तोरई 15 से 18 35 से 45
    • बेंगन 15 से 20 50 से 60
    • गोभी 30 से 35 70 से 80
    • लोकी 10 से 15 20 से 25
    • कद्दू 05 से 06 20 से 22
    • पालक 10 से 12 40 से 50
    • मिर्च 40 से 45 55 से 60

    नोट: सब्जी के यह दाम किलो में दिए गए हैं।