Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भीषण गर्मी में बिजली कटौती से जनता बेहाल, ट्रांसफार्मर को कूल रखने के लिए कूलरों का सहारा; यह अपनाएं बचत का तरीका

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 01:13 PM (IST)

    मुरादाबाद में भीषण गर्मी से बिजली की मांग बढ़ गई है जिससे ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो रहे हैं। कांठ रोड के फीडरों पर घंटों कटौती हो रही है जिससे लोग परेशान हैं। बिजली विभाग आपूर्ति सुचारू करने का प्रयास कर रहा है और लोगों से बिजली बचाने की अपील की है। कटौती के चलते लोगों का जीना मुहाल हो गया है।

    Hero Image
    तापमान बढ़ा, बिजली का शेड्यूल बना चुनौती, कटौती, फाल्ट और ट्रिपिंग

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। भीषण गर्मी। रात-दिन का सुकून खत्म सा हो गया है। लगातार तापमान बढ़ रहा है। ओवरलोडिंग से अब ट्रांसफार्मर जवाब देने लगे हैं। अधिक गर्मी बढ़ी तो ट्रांसफार्मर धड़ाम हो जाएंगे। रात से लेकर सुबह तक कई-कई बार बिजली ट्रिपिंग हो रही है। घनी आबादी में के फीडरों पर घंटों कटौती होने से लोगों को दुश्वारी हो रही है। इन्वर्टर जवाब दे चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली गुल होने से लोगों के घरों की पानी की टंकियां नहीं भरी जा सकी है। बिजली की खपत अब साढ़े चार सौ मेगावाट से अधिक हो चुकी है। ट्रांसफार्मरों को ठंडा करने के लिए कूलर तक लगाने पड़ गए हैं। हरथला में सुबह तीन बजे से पांच बजे तक, हिमगिरी कालोनी में सुबह आठ से 10 बजे तक कटौती की गई। वहीं सीतापुरी उपकेंद्र के फीडरों पर पूरा दिन एक-एक घंटे कटौती करके फीडरवार बिजली का डायवर्जन किया जाता रहा।

    शहर के बिजली उपकेंद्रों पर फीडरवार कटौती करने के बाद भी आपूर्ति सुचारू नहीं हो पा रही है। हालात यह हैं कि दिन रात का सुकून खत्म हो गया है। कांठ रोड के हरथला फीडर पर सुबह तीन से पांच, हिमगिरी फीडर पर सुबह आठ से 10 बजे तक आपूर्ति ठप रही। कांठ रोड के इंडस्ट्रीयल फीडर पर सुबह 5:05 बजे से 5:25 बजे तक, दोपहर 12:25 से 1:55 बजे तक, रात 10:45 बजे से 10:55 बजे तक कटौती की गई।

    सीतापुरी बिजली उपकेंद्र के जयंतीपुर, मियां कालोनी, रहमतनगर, जाहिद नगर, ट्रांसपोर्ट नगर बिजली उपकेंद्र के जाहिद नगर, लाकड़ी फाजलपुर, जामा मस्जिद उपकेंद्र के वारसी नगर, मुगलपुरा आदि में दिनभर बिजली कटौती और ट्रिपिंग की वजह से लोग परेशान रहे। बिजली उपकेंद्र के सीयूजी नंबरों पर काल करके लोग जानकारी करते रहे। उन्हें यही जवाब मिलता कि अभी कुछ देर में आपूूर्ति सुचारू हो जाएगी। दीवान का बाजार बिजली उपकेंद्र के लालबाग, नवाबपुरा, घोसी की पुलिया, गुड़िया बाग आदि क्षेत्रों में भी बिजली के हालात काफी खराब रहे।

    यह अपनाएं तरीका

    • बिना वजह सभी बिजली प्वाइंटों को बंद रखें
    • अलग-अलग कमरों के बजाय एक ही जगह बैठें
    • पानी की मोटर, वाशिंग मशीन का काम सुबह में करें
    • एक साथ सभी उपकरण न चलाएं
    • बिजली गुल हो जाए तो सभी उपकरणों के स्विच बंद कर दें
    • एक-एक करके कुछ उपकरण ही चलाएं
    • - खाली कमरा है तो पंखे आदि उपकरण बंद कर दें

    ओवरलोडिंग की वजह फीडरों की कुछ-कुछ देर की आपूर्ति बंद की जा रही है। प्रयास कर रहे हैं कि आपूर्ति सुचारू रहे और फाल्ट की स्थिति नहीं बनें। लोगों से भी अपील है कि वह जरूरत के हिसाब से बिजली खर्च करें। विजय कुमार गुप्ता, अधीक्षण अभियंता