Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanwar Yatra 2025: कांवड़ यात्रा को लेकर मुरादाबाद में पुल‍िस-प्रशासन सतर्क, डीएम ने द‍िए जरूरी न‍िर्देश

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 02:46 PM (IST)

    कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कावड़ यात्रा मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे और प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए एसडीएम को पत्र लिखा गया है। सहसपुर बॉर्डर से छजलैट बॉर्डर तक प्रकाश व्यवस्था और प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का आग्रह किया गया है। ठाकुरद्वारा-काशीपुर मार्ग की जर्जर हालत से भी ग्रामीणों को परेशानी हो रही है।

    Hero Image
    कांवड़ यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी।

    संवाद सहयोगी, कांठ। कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर सावन के महीने में प्रारंभ होने वाले कावड़ यात्रा के मार्ग में कावड़ यात्रा को से कुशल संपन्न कराए जाने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरव त्रिपाठी ने एसडीएम को पत्र भेजकर सीसीटीवी कैमरे प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने की सूची पत्र प्रेषित कर भेजी है, जिसमें सहसपुर बॉर्डर से कस्बा कांठ पार करके छजलैट बॉर्डर तक विद्युत लाइन के खम्बो पर लाइट व्यवस्था एवं लोहे के विद्युत पोल पर प्लास्टिक पन्नी रिफ्लेक्टर कांवड़ पथ तिराहा नयागांव कासमपुर पर सीसीटीवी कैमरे सुचारू कराए जाने। सड़क किनारे विद्युत ट्रांसफार्मर एवं विद्युत तार नीचे हैं उनको ऊपर कराया जाना जरूरी है और बैरियर की व्यवस्था बताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा शिव मंदिर ग्राम कासमपुर‚ भूढ टिवा मंदिर‚ मिश्रीपुर तिराहा कस्बा कांठ‚ मोढी चौराहा‚ कस्बा कांठ ‚करनपुर रोड ‚गांधी आश्रम शिविर ‚शिव मंदिर ‚रेलवे स्टेशन तिराहा थाना चौराहा आर्य समाज मंदिर कस्बा कांड रेलवे क्रॉसिंग रसूलपुर रसूलपुर नहर पुलिया रसूलपुर नहर पुलिया से कैच की पुलिया शिव मंदिर ग्राम रसूलपुर‚ छजलेट थाना क्षेत्र में किसान तिराहा।

    भीकनपुर में रोड ‚कुचावली‚ लदावली ‚सराय खजूर‚ कैंच की पुलिया ‚रसूलपुर चौराहा तिराहा इन सभी स्थानों पर दो-दो सीसीटीवी कैमरे एवं प्रकाश व्यवस्था की जरूर बताते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी ने एसडीएम कांठ को पत्र प्रेषित किया है। जिससे कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जा सके।

    ठाकुरद्वारा: मुरादाबाद काशीपुर हाईवे को काशीपुर दलपतपुर मार्ग से जोड़ने वाले ठाकुरद्वारा अलीगंज मार्ग की साइड पटरी उखड़ चुकी हैं। करीब आठ किलोमीटर के लिंक मार्ग पर ढेला नदी का पुल और उत्तराखण्ड बार्डर भी पड़ता है। इस लिंक मार्ग से खनन वाहनों के साथ भारी माल वाहनों की आवाजाही ज्यादा रहती है। सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण चालकों को परेशानी होती है। भारी वाहनों के चलते अक्सर जाम लग जाता है। इस मार्ग से लगभग दर्जनभर गांव जुड़े हैं। ग्रामीणों को भी ठाकुरद्वारा और काशीपुर आने जाने में समस्या से जूझना पड़ता है।

    comedy show banner
    comedy show banner