Updated: Fri, 29 Aug 2025 04:22 PM (IST)
मुरादाबाद में ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ रहे हैं। एक व्यापारी को ट्रेडिंग के नाम पर 1.17 करोड़ रुपये का चूना लगा जबकि एक अन्य व्यक्ति को लोन दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपये से अधिक की ठगी हुई। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है पर लोगों को लालच से बचने की सलाह दी जाती है।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। इंटरनेट मीडिया पर आनलाइन ठगी करने वाले सक्रिय हैं। लालच में लोग मेहनत की कमाई गवां रहे हैं। कटघर क्षेत्र में लाजपतनगर रामलीला मैदान के पास रहने वाले कारोबारी से 1.17 करोड़ की ठगी हुई है। पहली बार में उन्हें रकम दोगुणा होकर मिल गई थी।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसके बाद उनसे कई बार में 1.17 करोड़ रुपये ठग लिए। कारोबारी की शिकायत पर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है। पीतल कारोबारी परवेज अख्तर ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया। इसमें उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल को चीरा नलिन नाम की महिला ने उनके नंबर पर काल की।
इसमें उसने उन्हें आनलाइन ट्रेडिंग में पैसे लगाने के लिए कहा। उन्होंने ट्रेडिंग के लिए कुछ रकम आनलाइन ट्रांसफर कर दी। कुछ दिन बाद ही उन्हें लगाई गई रकम दोगुणा होकर आनलाइन ही वापस मिल गई। उन्होंने और रुपये आनलाइन ट्रांसफर कर दिए।
महिला के पास 1.17 करोड़ से अधिक की रकम पहुंच चुकी थी। इसके बाद महिला का नंबर बंद हो गया। कई दिन तक मोबाइल नंबर पर काल करने के बाद भी बंद जाता रहा। उन्होंने स्वजन को इस मामले की जानकारी दी, तो पता चला कि उनके साथ आनलाइन ठगी हुई है।
फिर वह साइबर थाने पहुंचे। साइबर थाना प्रभारी मनोज परमार ने बताया कि आनलाइन ठगी की प्राथमिकी दर्ज की गई है। खातों की जांच शुरू कर दी गई है।
लोन दिलाने के नाम पर 15 लाख की धोखाधड़ी
कटघर मकबरा निवासी मसरूर ने साइबर ठग महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। महिला और उसके साथी ने मोबाइल धारक महिला और उसके साथी ने कारोबार के लिए उसे दो बैंकों से लोन दिलाए जाने के नाम पर 15.14 लाख से अधिक रुपये की रकम अपने खातों में आनलाइन ट्रांसफर करा ली। जब दोनों के खातों में रुपये पहुंच गए तब दोनों के ही मोबाइल बंद हो गए।
इससे उन्हें अपने साथ साइबर ठगी का एहसास हुआ। शिकायत पर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है। इंस्पेक्टर साइबर थाना इंस्पेक्टर मनोज परमार के अनुसार, प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।