Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में बनेगा बायोडायवर्सिटी पार्क, प्राकृतिक कैफेटेरिया होगा मुख्य आकर्षण

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 11:31 PM (IST)

    मुरादाबाद में रामगंगा नदी के किनारे नमो वन नामक एक बायोडायवर्सिटी पार्क बनेगा। 20 एकड़ में फैले इस पार्क में जैव विविधता को बढ़ावा मिलेगा और यह पर्यावरण संरक्षण में मदद करेगा। इसमें एक प्राकृतिक कैफेटेरिया बटरफ्लाई गार्डन और शैक्षिक केंद्र होंगे जो इसे पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बनाएंगे। इस परियोजना पर लगभग 35 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

    Hero Image
    कुछ इस तरह से नजर आएगा रामगंगा पार बनने वाला नमोवन। सौ.निगम

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। रामगंगा नदी के किनारे जामा मस्जिद के पास नगर निगम जल्द ही एक अनोखा बायोडायवर्सिटी पार्क विकसित करने जा रहा है, जिसे नमो वन नाम दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के शहरों में विशेष रूप से 'नमो वन' के नाम से पार्कों के निर्माण की घोषणा की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी कड़ी में मुरादाबाद भी अब इस परियोजना से जुड़ने जा रहा है। पार्क के डिजाइन में इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि पक्षियों, कीट-पतंगों और इंसानों सभी के लिए यह स्थान उपयोगी साबित हो।

    पार्क में घने वृक्षों के साथ ही तितलियों को आकर्षित करने वाले पौधे, बांस की संरचनाएं, वाटर बाडी, इनसेक्ट रेस्टोरेंट और बर्ड-फ्रेंडली गार्डन तैयार किए जाएंगे।

    इसके साथ ही बच्चों और पर्यटकों के लिए शैक्षिक केंद्र बनाए जाएंगे, जहां उन्हें पेड़-पौधों और पर्यावरणीय चक्रों की जानकारी दी जाएगी। पार्क में बने बटरफ्लाई गार्डन में साल भर फूल खिलते रहेंगे ताकि परागण की प्रक्रिया लगातार चलती रहे। यह गार्डन बच्चों और प्रकृति प्रेमियों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र होगा।

    नगर निगम ने इसे नेशनल इंडियन एयर प्रोग्राम (एनसीएपी) में शामिल किया है। करीब 20 एकड़ भूमि पर 35 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस पार्क का टेंडर जल्द ही जारी होगा। निर्माण के बाद यह न केवल पर्यावरण संरक्षण में अहम योगदान देगा बल्कि लोगों को एक स्वच्छ और प्राकृतिक माहौल भी उपलब्ध कराएगा।

    प्राकृतिक कैफेटेरिया होगा अनोखा आकर्षण

    नमो वन का सबसे बड़ा आकर्षण होगा यहां बनने वाला प्राकृतिक कैफेटेरिया। यह किसी पक्के निर्माण से नहीं बनेगा बल्कि हरे-भरे घास के मैदान को डिजाइन करके तैयार किया जाएगा। यहां बैठने के लिए घास की बनावट और सजावट की जाएगी। यहां आने वाले लोगों को लगेगा जैसे वे किसी प्राकृतिक उद्यान में भोजन कर रहे हों। इस कैफेटेरिया में स्थानीय और ऑर्गेनिक उत्पादों से बनी वस्तुएं भी उपलब्ध कराने की योजना है।

    रामगंगा नदी के पार बनने वाला बायोडायवर्सिटी पार्क नमो वन के नाम से बनाया जाएगा। 20 एकड़ में बनने वाले इस नमो वन पर्यावरण से आच्छादित होगा। बच्चों और पर्यटकों के लिए शैक्षिक केंद्र बनेंगे। जहां उन्हें पेड़-पौधों और पर्यावरण संबंधी जानकारी मिलेगी। पार्क में बने बटरफ्लाई गार्डन में साल भर फूल खिलेंगे, ऐसे पौधे लगाए जाएंगे ताकि परागण की प्रक्रिया लगातार चलती रहे।

    -दिव्यांशु पटेल, नगर आयुक्त