Moradabad News: हंगामे के बीच 35 साल पुराना विवाद निपटा, निगम ने रास्ते से हटाया अतिक्रमण
मुरादाबाद नगर निगम ने 35 साल पुराने विवाद को निपटाते हुए साईं अस्पताल के सामने सम्राट अशोक नगर में अतिक्रमण हटाया। एक मकान का लिंटर काटकर रास्ता बनाया गया जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया। पहले निगम ने गलती से सुभाष चंद्र रस्तोगी की दीवार गिरा दी थी जिसे बाद में न्यायालय के आदेश पर बनवाया गया। इस दौरान पुलिस बल मौजूद रहा।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। नगर निगम ने 35 साल पुराना विवाद बुधवार को निपटा दिया है। साईं अस्पताल के सामने सम्राट अशोक नगर स्थित ज्योतिबा फूले द्वार के पास रास्ता निकालने को मकान का लिंटर काटकर अतिक्रमण हटाया है। रास्ते में आ रहे 1.50 मीटर लिंटर को काटा गया है। अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार तृतीय के नेतृत्व में टीम पुलिस फोर्स के साथ पहुंची और लिंटर कटवाने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान रास्ते पर कब्जा करने वाले विक्रम सैनी और मनोज थरेजा के परिवार के परिवार की महिलाओं ने हंगामा किया। लेकिन, महिला पुलिस ने महिलाओं को हटाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।