By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena Updated: Tue, 10 Jun 2025 03:52 PM (IST)
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए डिलारी रोड स्थित गौहरपुर सुल्तानपुर गांव में चार बीघा जमीन पर बनी अवैध प्ला ...और पढ़ें
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। नगर क्षेत्र और अधिसूचित क्षेत्रों में अनधिकृत प्लाटिंग और निर्माण कार्यों पर मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई की है। एमडीए उपाध्यक्ष अनुभव सिंह के निर्देश पर प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने डिलारी रोड स्थित गौहरपुर सुल्तानपुर गांव में लगभग चार बीघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग के निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। प्रवर्तन कार्रवाई सक्षम अधिकारी के आदेश के अनुपालन में की गई है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
डिलारी रोड पर गौहरपुर सुल्तानपुर गांव में भूमि स्वामी आलोक अग्रवाल द्वारा बिना प्राधिकरण स्वीकृति के अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। मौके पर प्राधिकरण की टीम ने पुलिस बल, राजस्व विभाग और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में शांतिपूर्ण ढंग से पूरी अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया।
प्राधिकरण ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि नगर क्षेत्र में बिना स्वीकृति के भूमि का उपविभाजन, प्लाटिंग या निर्माण किया जाना पूरी तरह अवैध है और इस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। भविष्य में यदि कोई व्यक्ति ऐसे कार्यों में लिप्त पाया गया, तो उसके विरुद्ध सीलिंग, ध्वस्तीकरण और विधिक कार्रवाई की जाएगी।
एमडीए उपाध्यक्ष ने नागरिकों से अपील की है कि वे सुव्यवस्थित और नियोजित शहरी विकास में सहयोग करें। साथ ही यदि किसी को अवैध निर्माण की जानकारी हो तो उसकी सूचना तुरंत प्राधिकरण को दें। एमडीए द्वारा जारी प्रवर्तन अभियान आगे भी सख्ती के साथ जारी रहेगा ताकि मुरादाबाद शहर का विकास नियोजित रूप से हो सके और नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं समय से मिल सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।