Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उवैश ने राज बनकर की हिंदू किशोरी से दोस्ती, दो दोस्‍तों संग बर्थ डेपार्टी में ले जाकर की शर्मनाक हरकत

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Sat, 24 May 2025 03:47 PM (IST)

    मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र में उवैश नामक एक युवक ने राज बनकर एक हिंदू किशोरी से दोस्ती की और उसे एक पार्टी में बुलाकर छेड़खानी की। पीड़िता की माँ ने पु ...और पढ़ें

    Hero Image
    उवैश ने राज बनकर की हिंदू किशोरी से दोस्ती, की छेड़खानी

    जासं, मुरादाबाद । कटघर क्षेत्र के उवैश ने राज बनकर हिंदू किशोरी से दोस्ती कर ली। फिर उससे फोन पर बातचीत करनी शुरू कर दी। एक पार्टी में बुलाकर छेड़खानी की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक मुहल्ला निवासी महिला ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 12 वर्षीय बेटी को उवैश ने अपना नाम राज बताकर उसकी दोस्ती की थी। आरोपी राज अपने साथी सचिन और अरुण के साथ उसका पीछा करता था। महिला के अनुसार, 18 मार्च को राज उर्फ उवैश, सचिन और अरुण उसकी बेटी को बहला फुसला कर एक बर्थडे पार्टी में ले गए।

    वहां आरोपितों ने किशोरी के साथ छेड़खानी की। आरोपितों से शिकायत करने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। इसकी शिकायत पुलिस से की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। बाद में पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई। अधिकारियों के आदेश पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।

    प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर आरोपित राज उर्फ उवैश, सचिन और अरुण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।