Updated: Wed, 11 Jun 2025 04:00 PM (IST)
मुरादाबाद में एलएलएम एलएलबी और एमएड प्रवेश परीक्षा के फॉर्म 12 जून को समर्थ पोर्टल पर अपलोड होंगे। प्रवेश परीक्षा 5 और 6 जुलाई को होगी जिसके प्रवेश पत ...और पढ़ें
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। एलएलएम, एलएलबी और एमएड प्रवेश परीक्षा के फार्म समर्थ पोर्टल पर 12 जून को अपलोड हो जाएंगे। समर्थ पोर्टल दिल्ली की टीम प्रवेश परीक्षा फार्म के शुल्क का गेट-वे तैयार करने में जुटी। यह गेट-वे समर्थ पोर्टल पर 11 जून को खुलने की संभावना है। गेट-वे खुलते ही 12 जून से प्रवेश परीक्षा फार्म का नोटिफिकेशन गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय की ओर से निकाल दिया जाएगा।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पांच व छह जुलाई को एलएलएम, एलएलबी और एमएड प्रवेश परीक्षा मुरादाबाद के हिंदू कालेज और बिजनौर के वर्धमान कालेज में कराया जाना तय है। इससे पांच दिन पहले समर्थ पोर्टल पर प्रवेश पत्र भी अपलोड कर दिए जाएंगे। प्रवेश फार्म भरने को 20 से 21 दिन का समय लगेगा।
इन तीनों प्रवेश परीक्षा के फार्म भरने की फीस 150 रुपये होगी। लेकिन, जिस भी पाठयक्रम की प्रवेश परीक्षा देंगे तो उसकी फीस अलग से समर्थ पोर्टल पर दिए गए विकल्प के माध्यम से भरनी होगी। यह फीस गेट-वे से देनी होगी। पहले समर्थ पोर्टल पर 150 रुपये परीक्षा फार्म भरने के जमा करेंगे।
इसके जमा करते ही दूसरा विकल्प पाठयक्रम की फीस जमा करने का अलग से खुलेगा। जितनी फीस इन तीनों प्रवेश परीक्षा की तय होगी, वह भी समर्थ पोर्टल पर जमा करनी होगी। वित्तविहीन महाविद्यालयों में भी इस बार प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश होंगे।
पिछले वर्षों में वित्तविहीन महाविद्यालय सीधे प्रवेश लेते थे। समर्थ पोर्टल प्रभारी प्रो.सीएम जैन ने बताया कि समर्थ पोर्टल दिल्ली की टीम प्रवेश परीक्षा को लेकर गेट-वे बुधवार तैयार करके दे सकती है। इसके अगले दिन 12 जून से प्रवेश परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।