Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moradabad Accident: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो छात्रों को रौंदा, एक की मौत

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 07:01 PM (IST)

    Moradabad Accident मुरादाबाद में लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार छात्रों को टक्कर मारी जिसमें एक छात्र विपिन की मौत हो गई और दूसरा छात्र करन घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक अन्य घटना में काशीपुर-अलीगंज मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्राली और कार की टक्कर में चार लोग घायल हो गए।

    Hero Image
    बरेली व रामपुर भी:फोटो: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो छात्राें को रौंदा, एक की मृत्यु

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार आइएफटीएम के छात्रों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों छात्र हवा में उछलकर पुल से सर्विस रोड पर जा गिरे। पुलिस दोनों को निजी अस्पताल में लेकर गई। जहां रामपुर निवासी छात्र विपिन को मृत घोषित कर दिया। जबकि बरेली का करन घायल हो गया। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर भाग गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों आइएफटीएम विश्वविद्यालय में बीएससी अंतिम वर्ष के छात्र हैं। बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के गुरगांव मुस्तकिल निवासी करन और रामपुर के थाना शाहबाद क्षेत्र के नईमगंज निवासी विपिन आइएफटीएम विश्वविद्यालय में बीएससी अंतिम वर्ष के छात्र हैं।

    सोमवार दोपहर संस्थान से करन और विपिन बाइक से घर जाने के लिए निकले थे। जैसे ही बाइक सवार छात्र पाकबड़ा में टेंपो स्टैंड ब्रिज के पास पहुंचे, तभी दिल्ली की ओर से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी।

    टक्कर इतनी भीषण थी कि विपिन और करन हवा में उछलने के बाद ब्रिज से नीचे सर्विस रोड पर आकर गिरे। मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस ने दोनों घायलों को दिल्ली रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने विपिन को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल करन का इलाज चल रहा है।

    पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को थाने भिजवाया। जानकारी के बाद दोनों के स्वजन पहुंच गए। पुलिस ने मृतक छात्र के भाई सुमित यादव के शिकायती पत्र पर अज्ञात चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि कार नंबर के आधार पर चालक की जानकारी जुटाई जा रही है।

    ट्रैक्टर-ट्राली और कार की टक्कर में चार घायल

    क्षेत्र के काशीपुर-अलीगंज मार्ग स्थित दलपतपुर गांव के पास रविवार शाम ट्रैक्टर-ट्राली ने सामने से आ रही कार में टक्कर मार दी। कार सवार परिवार सरकड़ा खास गांव में रिश्तेदारी से अपने घर पीतलनगरी जा रहे था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार राजकिशोर सिंह, सुषमा पत्नी बंटी राठौर, रुचि पत्नी हिमांशु, शीतल पत्नी सरोज कुमार घायल हो गए। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर भाग गया। पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

    comedy show banner
    comedy show banner