Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moradabad News: आईडीएफसी बैंक से ग्राहक का लाखों का सोना चोरी, कर्मचारियों पर मामला दर्ज

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 12:59 PM (IST)

    मुरादाबाद के आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में ग्राहक का 30 लाख का सोना चोरी हो गया। ग्राहक ने लोन के बदले 365.53 ग्राम सोना गिरवी रखा था। बैंक के लोकेशन मैनेजर ने सोना चोरी करने वाले दो कर्मचारियों सूरज सैनी और पवन सैनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। बैंक ने ग्राहक को जेवरात के पैसे वापस कर दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। मझोला क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में रखा ग्राहक का तीस लाख का सोना चोरी हो गया। बैंक से तीन लाख रुपये का लोन देने के बाद ग्राहक ने 365.53 ग्राम सोना गिरवी रखा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार जुलाई को बैंक अधिकारियों को सोना चोरी की जानकारी हुई। मांगने के बाद भी लॉकर का संचालन करने वाले कर्मचारियों द्वारा सोना वापस नहीं देने पर बैंक के लोकेशन मैनेजर ने सूरज सैनी और पवन सैनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। लोकेशन मैनेजर निजाम का कहना है कि बैंक की ओर से ग्राहक को जेवरात के सभी रुपये दे दिए गए हैं।

    लॉकर का संचालन करने वाले दोनों बैंक कर्मचारियों पर प्राथमिकी

    मझोला निवासी एक व्यक्ति ने कुछ माह पहले आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से करीब तीन लाख रुपये का लोन लिया था। उसके बदले ग्राहक के द्वारा 365.53 ग्राम सोने के जेवरात बैंक में गिरवी रखे थे। जिसकी कीमत करीब तीस लाख रुपये हैं। उधर, बैंक में लाकर का संचालन करने वाले पवन सैनी और सूरज सैनी ने जून माह में सोने के जेवरात चोरी कर लिए और 21 जून से बिना बताए बैंक में आना बंद कर दिया। बैंक के द्वारा उन्हें नोटिस भेजा गया, लेकिन वह नहीं आए।

    लोन के रुपये लेकर जमा करने पहुंचे थे बैंक

    चार जुलाई को ग्राहक लिए गए लोन के रुपये लेकर बैंक में जमा करने पहुंच गया। रुपये जमा करने के बाद जब उन्होेंने गिरवी रखा सोना मांगा। कर्मचारियों ने लाकर खोलकर देखा तो सोना गायब था। इसके बाद बैंक में हड़कंप मच गया। बैंक के मैनेजर दोनों कर्मचारियों के घर पहुंचे। वहां उन्हें बताया गया कि दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया और उनका उपचार चल रहा है। कर्मचारियों की तलाश लगातार करते रहे, लेकिन उनका पता नहीं चला।

    सोना गिरवी रखकर ग्राहक लेते हैं लोन

    सोमवार को लोकेशन मैनेजर निजाम ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि बैंक की शाखा मझोला क्षेत्र में दिल्ली रोड स्थित है। शाखा में गोल्ड लोन देने की सुविधा है। ग्राहक अपना सोना गिरवी रखकर लोन लेते हैं। उन्होंने बताया कि समीक्षा के दौरान तिजोरी से सोने के साथ सात पैकेट वजन (365.53 ग्राम) गायब मिले।

    जिसकी जिम्मेदारी शाखा के कर्मचारी पवन सैनी और सूरज सैनी की थी। सूरज ने पूछताछ में एक पैकेट चोरी करने की बात पूछताछ में स्वीकार भी की है। शाखा के दो अन्य उप संरक्षक निजाम और अक्षय दीप हैं। यह दोनों पवन और सूरज की अनुपस्थिति में तिजोरी का संचालन करते हैं।

    एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।