Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुनाफे का लालच देकर महिला साइबर ठग ने कारोबारी से ठगे 1.64 करोड़ रुपये, जांच में जुटी पुलि‍स

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 06:46 PM (IST)

    मुरादाबाद में एक हैंडीक्राफ्ट कारोबारी साइबर ठगी का शिकार हुआ। महिला साइबर ठगों ने ट्रेडिंग में मुनाफे का लालच देकर 1.64 करोड़ रुपये ठग लिए। महिला ने व्हाट्सएप के जरिए संपर्क किया और एक लिंक भेजकर ऑनलाइन ट्रेडिंग शुरू कराई। पहले मुनाफा दिखाया और बाद में टैक्स के नाम पर रुपये ठग लिए। साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    झांसा देकर महिला साइबर ठग ने कारोबारी से ठगे 1.64 करोड़ रुपये।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। गलशहीद क्षेत्र के एक हैंडीक्राफ्ट कारोबारी से महिला साइबर ठगों ने ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर एक करोड़ 64 लाख 96 हजार 474 रुपये की ठगी कर ली। महिला ने वाट्सअप के जरिए कारोबारी से संपर्क किया और एक लिंक भेजकर ऑनलाइन ट्रेडिंग की शुरुआत कराई। पहले मुनाफा दिखाया और बाद में रुपये ठग लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कारोबारी ने साइबर पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 20 मई वाट्सअप मैसेज आया, जिसमें खुद को जियाना अरोड़ा नामक महिला ने दिल्ली की निवासी और ट्रेडिंग एक्सपर्ट बताया। महिला ने कहा कि वह पिछले पांच वर्षों से ट्रेडिंग कर रही है और इससे अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। कारोबारी को एक लिंक भेजकर आईडी और पासवर्ड उपलब्ध कराया गया, जिसके बाद ट्रेडिंग शुरू हुई।

    30 मई को कारोबारी ने पहली बार 40 हजार रुपये ट्रांसफर किए, जिससे उन्हें 10,480 रुपये का लाभ दिखाया गया। इसके बाद कारोबारी ने 20 मई से 18 अगस्त के बीच कुल 13 खातों में करीब 20 लाख रुपये जमा कर दिए, जिसमें उन्हें 44 लाख 78 हजार 644 रुपये का लाभ दिखाई दिया। जैसे ही कारोबारी ने यह लाभ अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करने की कोशिश की, महिला उन्हें बार-बार टैक्स के नाम पर और रकम जमा कराने को कहती रही।

    कारोबारी ने कुल एक करोड़ 64 लाख 96 हजार 474 रुपये जमा कर दिए। जब तय समय पर लाभ की रकम खाते में नहीं आई, तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। साइबर प्रभारी मनोज परमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Badaun News : सड़क किनारे पिकअप की जांच कर रहे ड्राइवर को वाहन ने कुचला, मौके पर हुई मौत

    comedy show banner