दुबई से सोने की तस्करी करने वाले चारों युवकों का पासपोर्ट होगा जब्त... कब-कब गए विदेश, LIU जुटा रही जानकारी
मुरादाबाद में सोना तस्करी का मामला सामने आया है। पुलिस ने चार तस्करों को हिरासत में लिया है जिनके पेट से कैप्सूल निकाले जा रहे हैं। कस्टम विभाग की टीम ने पूछताछ की है और तस्करों के पासपोर्ट जब्त किए जाएंगे। एलआईयू की जांच में पता चला है कि तस्कर कई बार दुबई जा चुके हैं।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। जिला अस्पताल के सर्जन डा. राहुल चौधरी ने बताया कि कैप्सूल को यह लोग पानी के साथ निगल जाते हैं। यह पेट तक पहुुंच जाता है। कभी-कभी कैप्सूल सीने पर भी फंस जाता है। इस स्थिति जब कैप्सूल नहीं निकल पाता तो दिक्कत होने लगती है और अगर जल्द ही आपरेशन कराकर वह नहीं निकलवाया गया तो फिर व्यक्ति की जान तक जा सकती है।
मगर एक बार कैप्सूल पेट तक पहुंच जाए तो वह फिर शौच करने पर बाहर आ जाता है। इसलिए वह ज्यादा दिन तक अंदर नहीं रहता। जिसके चलते किसी भी व्यक्ति को कोई खतरा नहीं होता है। सोने के कैप्सूल को निगलने के बाद बंद लगने का डर रहता है, लेकिन वह भी दस में से एक व्यक्ति को ही रहता है। सोना निगलने के बाद ऐसा करने वाले खाना ना के बराबर खाते है। अपने सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के बाद ही खाना खाते है जिससे शौच के समय वह आसानी से निकल जाए।
रामपुर के टांडा बादली निवासी शाने आलम, मुतल्लिब, अजरूद्दीन और जुल्फिकार आठ दिन पहले ही सोना तस्करी करके लाने के लिए दुबई गए थे। जबकि नावेद और जाहिद पिछले तीन साल से सऊदी अरब में नौकरी कर रहे थे। यह भी अपने घर लौट रहे थे। इनके पेट में भी सोना होने के शक में चारों तस्करों समेत इनका भी बदमाशों ने अपहरण किया था। उसके बाद से यह सभी पुलिस की हिरासत में है।
चारों तस्करों को जिला अस्पताल में भर्ती करा रखा है तो नावेद और जाहिद को पुलिस ने हिरासत में लेकर किसी थाने में रख रहा है। इन सभी से पुलिस इनके स्वजन को नहीं मिलने दे रही है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि नावेद और जाहिद के पेट में कोई सोना अभी तक की जांच में नहीं दिखा है, लेकिन फिर भी जांच की जा रही है। जांच चल रही है। जांच के बाद ही उन्हें छोड़ा जाएगा। चारों तस्करों का पासपोर्ट जब्त होगा। पुलिस पूरी कुंडली खंगालने के बाद जल्द ही पासपोर्ट कार्यालय में रिपोर्ट भेजकर इनका पासपोर्ट जब्त कराएगी।
तीस घंटे से चल रही कैप्सूल निकालने की प्रक्रिया
चारों तस्करों को शनिवार की शाम करीब पांच बजे जिला अस्पताल लाया गया था। इसके बाद उनका एक्सरे कराया गया। एक्सरे में सोना पेट में होने की पुष्टि होने के बाद डाक्टरों ने सोना निकलवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। पूरी रात बीत जाने के बाद रविवार का दिन भी बीत गया। देर शाम तक डाक्टरों ने 29 कैप्सूल निकाल लिए थे। डाक्टर एक बार फिर एक्सरे करके यह पता करेंगे कि अब कोई और कैप्सूल पेट तो नहीं है। रविवार की रात भी चारों को जिला अस्पताल में रखा गया
एलआइयू लगा रहा पता, कितनी बार गए दुबई
जिले की पुलिस के अलावा अन्य विभाग भी जुटे हुए है। एसएसपी के आदेश पर एलआइयू चारों तस्करों के साथ सऊदी अरब से आए दोनों लोगों के पासपोर्ट के माध्यम से यह पता लगाने में लगी है कि अब तक यह कितनी बार विदेश जा चुके हैं। अभी तक की जांच में सामने आया कि चारों तस्कर छह बार दुबई पिछले छह माह में जा चुके हैं।
वापस लौटी कस्टम विभाग की टीम
दोपहर में मुरादाबाद के जिला अस्पताल में दिल्ली से पहुंची कस्टम विभाग की दो सदस्य टीम शाम को वापस लौट गई। टीम ने तस्करों से पूछताछ की। उसने पूछा कि किस तरह यह सोना लेकर आते हो और वहां पर किसकी मदद से यह सोना खरीदा जाता है। सभी के सवालों के जवाब मिलने के बाद कस्टम विभाग की टीम ने पुलिस अधिकारियों बात करते हुए किस तरह प्राथमिकी दर्ज करने है इसके बारे में बताया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।