साहब मुझे बचा लो! मेरे घरवाले मुझे जान से मार देंगे... पुलिस को फोन कर प्रेमिका प्रेमी के घर पहुंची, शादी पर अड़ी
एक युवती ने पुलिस को फोन कर घरवालों से जान का खतरा बताया और प्रेमी के घर भाग गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर पंचायत की। युवक पक्ष शादी के लिए तैयार था पर युवती के परिजन नहीं। घंटों बाद शादी पर सहमति बनी। युवती ने शादी के बाद गांव छोड़ने की बात कही। दोनों पक्षों ने लिखित समझौता किया।

संसू, पाकबड़ा। हेलो साहब मुझे बचा लो, मेरे घरवाले मुझे जान से मार रहे हैं। पुलिस को फोन करके प्रेमिका घर से भागकर प्रेमी के घर पहुंच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस से युवती बोली मैं अपने प्रेमी से शादी करूंगी। पुलिस युवती और उसके स्वजन को थाने लेकर पहुंच गई। युवक के स्वजन को भी बुलाया। पंचायत के बाद दोनों पक्षों में प्रेमी युगल की शादी करने की बात पर सहमति बन गई।
पाकबड़ा क्षेत्र के एक गांव की युवती ने रविवार की रात बारह बजे डायल 112 पर पुलिस को फोन कर कहा कि साहब मुझे बचा लो मेरे घर वाले मुझे जान से मार देंगे। तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसी बीच युवती घर से भागकर गांव में अपने प्रेमी के घर चली।
पुलिस इसके बाद युवती के प्रेमी के घर पहुंची तो पुलिस को युवती ने बताया कि में गांव के लड़के से प्यार करती हूं। इसी के साथ शादी करना चाहती हूं, लेकिन मेरे घरवाले शादी करने के लिए मना कर रहे हैं और मेरे साथ मारपीट कर रहे हैं। सोमवार की सुबह पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर बुला लिया। घंटों थाने में पंचायत चली।
युवक पक्ष शादी को हुआ तैयार
युवक पक्ष तो शादी करने के लिए तैयार था, लेकिन युवती के स्वजन किसी भी हाल में शादी को तैयार नहीं थे। घंटों पंचायत के बाद दोनों पक्षों में शादी की सहमति बन गई। युवती ने पुलिस से कहा कि में जल्द ही शादी कर लूंगी। शादी के बाद हम दोनों गांव में नहीं रहेंगे। इस बात पर दोनों पक्षों में सहमति बनी। दोनों पक्षों ने पुलिस को लिखकर दे दिया कि हम शादी करा देंगे। उसके बाद युवती अपने प्रेमी के साथ उसके घर चली गई। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने बुलाया था। दोनों ने आपस में समझौता हो गया है। दोनों ने पक्षों ने कार्रवाई से इन्कार किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।