फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने व्यक्ति को घर से उठाया, फिर बंधक बनाकर पीटा
मुरादाबाद के कांठ क्षेत्र में प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने एक व्यक्ति को कर्ज की किश्त कम होने पर घर से अगवा कर पीटा। घायल चंद्रपाल ने थाने में तहरीर दी जिसके बाद पुलिस ने उसे उपचार के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। तहसील क्षेत्र में प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी एक व्यक्ति को घर से उठाकर ले गए और उसे कमरे में बंद कर मारा पीटा इसके बाद रात को छोड़ दिया थाना पुलिस ने घायल को उपचार के लिए भेज दिया है और तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना कांठ क्षेत्र के ग्राम खतापुर निवासी चंद्रपाल सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह ने विगत छः महीने पहले छजलैट मैं एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से पिछत्तर हजार रूपये कर्ज लिया था चार हजार रुपए महीना किस्त देना तय हुआ था 5 महीने तो उसने पूरे चार हजार रूपये प्रत्येक महीने के हिसाब से कर्ज के का इस बार उसे पर दो हजार रूपये काम रह गए।
इसी बात को लेकर शुक्रवार की रात को प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी चंद्रपाल को उसके घर से उठाकर ले गए और छजलैट में एक कमरे में बंद कर उसे बुरी तरह मारा पीटा इसके बाद उसे घर छोड़ गए।
मारपीट करने की तहरीर दी
शनिवार को घायल चंद्रपाल को लेकर उसकी पत्नी दोनों पैरों से दिव्यांग नीतू देवी छोटा भाई दीपक उसकी पत्नी सविता एवं उनकी माता रामवती यह अपने गांव के लोगों के साथ थाना छजलैट पहुंचे और पुलिस को फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ बंधक बनाकर मारपीट करने की तहरीर दी पुलिस ने तहरीर के आधार पर घायल को मेडिकल उपचार के लिए भेज दिया है।
मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक छजलैट संजय पांचाल ने बताया कि घायल चंद्रपाल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कॉठ भेज दिया है तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही हैछजलैट थाने के बाहर अपने स्वजनों के साथ बैठा पीड़ित चंद्रपाल सिंह फोटो नंबर 4
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।