पिता ने नाबालिग बेटी के साथ की छेड़छाड़, विरोध करने पर पत्नी को पीटा; पुलिस ने चार के खिलाफ दर्ज किया केस
मुरादाबाद के छजलैट क्षेत्र में एक व्यक्ति पर अपनी 14 वर्षीय बेटी के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। महिला ने पुलिस को बताया कि 31 मार्च को एक शादी समारोह के दौरान जब बेटी घर पर अकेली थी तब उसके पिता ने उसके साथ छेड़छाड़ की। शिकायत करने पर आरोपी ने पत्नी और बच्चों को बंधक बना लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। छजलैट क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण की बेटी की शादी करीब 15 साल पहले हरिद्वार की एक महिला के साथ हुई थी। महिला ने वैवाहिक जीवन में एक बेटी और बेटे को जन्म दिया। बेटी की उम्र इस समय 14 साल है। ग्रामीण की पत्नी ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि 31 मार्च को परिवार में शादी थी। शादी से पहले होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तड़के करीब चार बजे घर से कार्यक्रम में चली गई। 14 वर्षीय बेटी कमरे में अकेली सो रही थी। तभी किशोरी का पिता बेटी के बिस्तर में पहुंच गया और छेड़छाड़ करने लगा। किशोरी भागकर मां के पास पहुंच गई। पूरी बात मां को बताई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।