फर्जी इनवॉइस बनाकर GST क्लेम किया, 1.8 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाला मुरादाबाद का पूर्व कर्मी गिरफ्तार
मुरादाबाद में साइबर क्राइम पुलिस ने एक पूर्व कंपनी कर्मचारी को 1.8 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपी ने 10 करोड़ रुपये के फर्जी इनवॉइस बनाकर GST क्लेम किया था। पुलिस ने उसके पास से मोबाइल सिम कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए। आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। कासना औद्योगिक क्षेत्र की कंपनी के लेखा विभाग में काम करने वाले मुरादाबाद के पूर्व कर्मी को 1.8 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में साइबर क्राइम पुलिस ने शुक्रवार रात फेज दो थाना क्षेत्र से दबोचा।
आरोपित ने काम करने के दौरान 10 करोड़ रुपये की फर्जी इनवाइस बनाकर 1.8 लाख रुपये का जीएसटी क्लेम कर फर्जीवाड़ा किया था। पुलिस ने आरोपित को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
साइबर क्राइम थाने में दो अगस्त को मेघा वार्ष्णेय ने इस मामले में अभिनव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी थी। एडीसीपी साइबर शैव्या गोयल ने बताया कि आरोपित मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा के असालतपुर गांव का अभिनव त्यागी है।
वह वर्तमान में ग्रेटर नोएडा के बिसरख में किराये पर रह रहा था। उसके पास से चार मोबाइल, आठ सिम कार्ड और फर्जी रेंट अनुबंध संबंधी कागजात, लैपटाप, एक कार बरामद हुई है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपित ने अपने साथी के साथ मिलकर दस्तावेजों में हेरफेर किया था।
कागजों में ही 10 करोड़ का लेनदेन दिखाया था। इसके आधार पर 1.8 करोड़ रुपये का जीएसटी क्लेम प्राप्त किया था। चोरी करने के लिए अपना मोबाइल नंबर और ईमेल डाल दिया था। रिटर्न भरने पर पीड़ित को फर्जीवाड़े का पता चला। इसी बीच आरोपित नौकरी छोड़कर भाग गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।