Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद के धीमरी में बनेगा एडवेंचर पार्क, पांच करोड़ से सुधरेगी व्यवस्था; नगर निगम बोर्ड की बैठक में फैसला

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 03:50 PM (IST)

    मुरादाबाद नगर निगम बोर्ड की बैठक में शहर के विकास कार्यों पर चर्चा हुई। जलभराव की समस्या से निपटने और नागरिक सुविधाओं को दुरुस्त रखने पर ध्यान केंद्रित किया गया। गृहकर शिविर लगाकर समस्याओं का समाधान करने पर सहमति बनी। लाइनपार क्षेत्र का नाम बदलने का प्रस्ताव पास हुआ। शहर में सड़क निर्माण और मरम्मत कार्यों को भी मंजूरी दी गई।

    Hero Image
    धीमरी में बनेगा एडवेंचर पार्क, पांच करोड़ से सुधरेगी व्यवस्था।

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। नगर निगम बोर्ड की बैठक में शहर में होने वाले विकास कार्यों के प्रस्तावों पर मुहर लगी। बैठक में अधिकारियों, पार्षदों और संबंधित विभागों ने शहर में चल रहे विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक का मुख्य फोकस बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या से निपटने और नागरिक सुविधाओं को दुरुस्त बनाए रखने पर रहा। दूसरा गृहकर शिविर लगाकर समस्याओं के समाधान पर सहमति बनी। नगर निगम मुरादाबाद की बोर्ड बैठक महापौर अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा वित्तीय प्रबंधन, अवैध कब्जे हटाने, जलापूर्ति सुधारने और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने को कई प्रस्ताव रखे गए, जिन्हें सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने शहर के विकास के लिए कई प्रस्ताव सदन में रखे। जिसमें धीमरी में नगर निगम की भूमि पर एडवेंचर पार्क बनाने व पांच करोड़ रुपये शहर में जर्जर पेयजल पाइप लाइन बदलने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिली।

    जलभराव, गृहकर वसूली के लिए वार्डों में शिविर नहीं लगाए जाने पर पक्ष और विपक्ष के पार्षदों ने उठाया। राजस्व विभाग के अधिकारियों ने शिविर लगाए की सूची सदन में दिखाई। इस पर पार्षद व राजस्व अधिकारियों में बहस भी हुई। महापौर विनोद अग्रवाल ने शांत करते हुए प्रत्येक वार्ड में शिविर लगाने का आश्वासन दिया। महापौर ने कहा कि शिविर लगाने की सूचना पार्षदों को भी दी जाए।

    भाजपा पार्षद दल के नेता सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि रामगंगा विहार में कई कालोनियां निगम में नहीं आतीं। लेकिन, वह लोग गृहकर जमा करना चाहते हैं। इस पर सहमति बनी कि गृहकर वसूला जाएगा। उन्होंने रामगंगा विहार में वर्षा के बाद सड़क पर पसरी कीचड़ की सफाई नहीं होने से समस्या को उठाया। वार्ड 48 के पार्षद कुलदीप नारायण ने टोरंट गैस द्वारा सड़कों को खोदकर नुकसान पहुंचाया गया। कार्यकारिणी उपाध्यक्ष शैलेंद्र सैनी, वार्ड 47 के पार्षद गौरव श्रीवास्तव, कांग्रेस के पार्षद अनुभव मेहरोत्रा, नदीम अंसारी, सपा के इकबाल, शीरी गुल, भाजपा की रुचि चौधरी समेत अन्य पार्षदों ने भी अपने-अपने प्रस्ताव रखे। बोर्ड बैठक में अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार, आशुतोष कुमार, अजीत कुमार सिंह भी रहे।

    बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णय

    • बोर्ड ने लाइनपार क्षेत्र का नाम बदलने के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया।
    • धीमरी में नगर निगम की भूमि पर एडवेंचर पार्क बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।
    • अमृत योजना व म्यूनिसिपल बांड के तहत नगर निगम म्यूनिसिपल बांड जारी करेगा। सेबी के नियमों के तहत इस प्रक्रिया को अमल में लाया जाएगा।
    • अवैध मकानों का टैक्स निर्धारण और बकाया वसूली के लिए क्षेत्रीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
    • शहर के विभिन्न हिस्सों में सड़क निर्माण व मरम्मत को मंजूरी दी गई। पीरजादा में फुटपाथ, जाटान मुहल्ला, कंपनी बाग, जटपुरा रोड आदि में नए स्ट्रीट लाइट लगाने के कार्य।
    • ईईसीएल कंपनी का अनुबंध समाप्त करके नए टेंडर की प्रक्रिया को मंजूरी दी गई है।
    • भवन नक्शा पास कराने के शुल्क में संशोधन कर नई दरें निर्धारित की गई हैं।
    • पार्किंग स्थानों के निर्माण, रखरखाव और संचालन के लिए नई नीति को भी हरी झंडी दी गई है।
    • बारिश में शहर के निचले इलाकों में जलभराव की समस्या को देखते हुए पांच करोड़ रुपये की परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई।
    • पुराने परिसरों में अवैध कब्जे व गैरकानूनी निर्माण को रोकने के लिए विशेष टीम का गठन होगा। एक सप्ताह में शिविर लगाकर संपत्तियों का सत्यापन कराया जाएगा।
    • संपत्ति कर, लाइसेंस शुल्क और पार्किंग शुल्क की दरों में संशोधन को भी बैठक में मंजूरी मिली।
    • शहर के उन इलाकों में जहां पाइपलाइन जर्जर हैं या नहीं हैं, वहां नई पाइपलाइन डालने के लिए निविदा आमंत्रित की जाएगी।
    • महापौर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बरसात में कहीं भी अवैध कब्जा या निर्माण कार्य न होने दिया जाए, ताकि किसी भी जगह जलभराव की स्थिति न बने।

    प्रोसिडिंग में न छूटे कोई भी बिंदु

    महापौर विनोद अग्रवाल ने कहा कि प्रोसिडिंग में कोई भी बिंदु न छूटने पाए। पार्षदों की हमेशा शिकायत रहती है कि बिंदु छोड़ दिए जाते हैं। पहले सदन की कार्रवाई की पूरी रिकार्डिंग मुझे दिखाएंगे ताकि प्रोसिडिंग के प्रति पार्षदों का भरोसा कायम रहे।

    नगर आयुक्‍त द‍िव्‍यांशु पटेल ने बताया क‍ि सदन में शहर के विकास कार्यों से जुड़े प्रस्ताव रखे गए। जिन्हें सर्व सम्मति से पास किया गया। पार्षदों ने जो मुद्दे उठाए, उनको भी गंभीरता से लिया गया है। जनहित के कार्यों को कराया जाएगा। लाइनपार के नामकरण का प्रस्ताव बोर्ड से भी मंजूर हो गया है। अब नामकरण की आगे की प्रक्रिया पूरी होगी।