UP Encounter: मुरादाबाद में पुलिस और गोतस्करों के बीच मुठभेड़, एक गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
Moradabad Encounter | UP Police Encounter | मुरादाबाद के मूढापांडे क्षेत्र में पुलिस और गोतस्करों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें वसीम नामक एक तस्कर घायल हो गया और गिरफ्तार हुआ जबकि उसका साथी फरार हो गया। यह घटना 14 अगस्त को हुई गोहत्या के मामले से जुड़ी है जिसमें पुलिस ने पहले भी कुछ गिरफ्तारियां की थीं। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। मूंढापांडे क्षेत्र के गांव सलेमपुर में रविवार की रात पुलिस की गोतस्करों से मुठभेड़ हो गई। गोली लगने से गोतस्कर वसीम घायल हो गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि इसका साथी मौके से फरार हो गया।
14 अगस्त की रात मूंढापांडे क्षेत्र के गांव सिरसखेड़ा व नरखेड़ा के जंगल में गोहत्या की गई थी। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। 15 अगस्त की रात मूंढापांडे पुलिस ने इसी मामले के तीन आरोपितों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था।
सीकमपुर पांडे निवासी जफर के पैर में गोली लगी थी। अन्य दो आरोपित सिरसखेड़ा निवासी कासिम और अकरम को पुलिस ने कांबिंग करके पकड़ा था।इस मामले में कुछ अन्य आरोपित फरार चल रहे थे।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि रविवार रात करीब 11 बजे मूंढापांडे इंस्पेक्टर मोहित चौधरी टीम के साथ गश्त पर थे। उसी समय सूचना मिली की सलेमपुर के जंगल में कुछ गोमांस तस्कर घूम रहे हैं।
पुलिस ने रोका तो दोनों पुलिस फायरिंग करके भागने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल गोतस्कर ने पूछताछ में अपना नाम वसीम निवासी नरखेड़ा बताया। इसका साथी नजीर भाग गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।