मुरादाबाद में डूडा कार्यालय के संविदा कर्मचारी की कार में गोली मारकर हत्या, घर से महज 150 मीटर की दूरी पर वारदात
मुरादाबाद के हर्बल पार्क के पास नगर निगम के संविदा कर्मचारी हर्षित ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने उनके घर के पास ही वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। परिवार ने किसी भी रंजिश से इनकार किया है।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। नया मुरादाबाद हर्बल पार्क के पास नगर निगम डूडा कार्यालय के संविदा कर्मचारी हर्षित ठाकुर की कार में गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनके घर से महज 150 मीटर की दूरी पर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। गोली दाईं तरफ गर्दन में कान के नीचे होते हुए बायीं ओर से जबड़ा तोड़ते हुए पार हो गई।
गाड़ी में तोड़फोड़ की गई है जिससे माना जा रहा है कि हर्षित को घेरकर मारा गया और घटना में एक से अधिक बदमाश शामिल थे। पिता ने किसी से भी रंजिश की बात से इन्कार किया है। शिकायती पत्र पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या की धारा में प्राथमिकी लिख ली है। पुलिस ने उसके दोस्त समेत तीन को हिरासत में ले रखा है जिनसे रात के वक्त हर्षित की बात हुई थी।
घटनास्थल के पास सीसीटीवी कैमरे में एक कार कैद हुई है। तय योजना अनुसार घटना को कारित करने की बात सामने आई है। पुलिस घटनास्थल वाले रूट के सभी एंट्री प्वाइंटों के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
नगर निगम के डूडा कार्यालय में सर्वेयर के पद पर कार्य करने वाले हर्षित ठाकुर उर्फ शुभ ठाकुर नया मुरादाबाद सेक्टर-10 स्थित प्रधानमंत्री आवास जीएफ-113 में परिवार संग रहते थे। पिता महेंद्र सिंह प्रकाश नगर में परचून की दुकान चलाते हैं। प्रधानमंत्री आवास में ही उसकी मां उर्मिला छोटी परचून की दुकान चलाती हैं। बेटा बुधवार की दोपहर 12 बजे डूडा कार्यालय ड्यूटी पर गया था। रात तक वह घर वापस नहीं आया, तब सोचा कि काम में समय लग गया होगा। तब मां उर्मिला ने फोन किया तो वह रात दो बजे दोस्त को लाइनपार छोड़कर कार से वापस आ रहा था। इस दौरान परिवार के सब लोग सो गए थे।
रात करीब तीन बजे पड़ोसी आकाश शर्मा ने सूचना दी कि आपके बेटे की गाड़ी क्षतिग्रस्त अवस्था में पाकेट दो के पास सडक पर खड़ी है। कार के शीशे टूटे हुए हैं। इस जानकारी पर पत्नी उर्मिला के साथ मौके पर पहुंचे। ड्राइवर साइड की खिड़की खुली थी। शीशा टूटा हुआ था। हर्षित लहूलुहान अवस्था में पड़ा था। गर्दन में पीछे की ओर से गोली लगी हुई थी। आस-पास के लोगों की मदद से बेटे को उजाला ब्राइट स्टार अस्पताल ले गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डायल-112 पुलिस को जानकारी दी गई। तब मझोला पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह, सीओ कुलदीप गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए। ड्राइविंग सीट पर गोली मारे जाने के चलते वह खून से सनी थी। ड्राइविंग सीट के साथ पीछे का शीशा भी टूटा था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, गोली उसके दाईं तरफ साइड में गर्दन में कान के नीचे से घुसी और बाईं तरफ जबड़े को तोड़ते हुए मुंह फाड़ते हुए बाहर निकल गई। घुसने वाली जगह में 3.4 सेंटीमीटर और निकलने वाली जगह में 8-9 सेंटीमीटर का सुराख था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें एक कार दिखाई दी है। पुलिस ने कार को ट्रेस करना शुरू कर दिया है।
डूडा कार्यालय में तैनात संविदा कर्मचारी हर्षित की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। अज्ञात के विरुद्ध हत्या की धारा में प्राथमिकी दर्ज की गई है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।- कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।