कंपनी मालिक केबिन में बुलाकर महिला कर्मचारी से करता था छेड़छाड़, फोटो वायरल करने की धमकी
मुरादाबाद के मझोला क्षेत्र में एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी के मालिक कुलदीप कुमार पर महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। पीड़िता के अनुसार मालिक उसे केबिन में बुलाकर छेड़खानी करता था और बाहर घूमने का दबाव बनाता था। विरोध करने पर फोटो एडिट कर वायरल करने की धमकी भी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद । मझोला क्षेत्र स्थित इंटरनेशनल कंपनी के मालिक ने काम करने वाली महिला कर्मचारी के साथ केबिन में बुलाकर कई बार छेड़खानी की। विरोध करने पर कर्मचारी के फोटो एडिट कर प्रसारित करने की धमकी दी।
वह कर्मचारी पर बाहर चलने का दबाव बना रहा था। पुलिस ने आरोपित कुलदीप कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
छेड़खानी कर मुजफ्फरनगर चलने की कही बात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।