Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी सतपाल अंतिल का एक्शन, रिश्वतखोरी की शिकायत पर दारोगा लाइन हाजिर; सीओ हाईवे ने की जांच

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 01:24 PM (IST)

    रालोद नेता की शिकायत पर सीओ हाईवे ने पाकबड़ा में एक दरोगा के खिलाफ जांच की। दरोगा पर दो भाइयों के प्लाट विवाद में एक व्यक्ति और उसकी बेटी को जेल भेजने की धमकी देकर रिश्वत मांगने का आरोप है। शिकायत मिलने पर एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया। जांच में आरोप सही पाए गए।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    संसू, पाकबड़ा/मुरादाबाद। दो भाइयों के विवाद में दारोगा ने बेटी और पिता को जेल भेजने की धमकी देकर रुपये मांग लिए। जानकारी के बाद रालोद के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर सीओ हाईवे मामले की जांच करने पहुंचे। जांच के दौरान रुपये मांगने की पुष्टि हुई। एसएसपी ने दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकबड़ा क्षेत्र के गुरेठा गांव निवासी रहीश मजदूरी करते हैं। रहीश अब पाकबड़ा में शनिवार का बाजार में रहते हैं। रहीश ने बताया कि मेरे दामाद शकील अहमद और बेटी जामा मस्जिद के पीछे रहते हैं। दामाद ने दो साल पहले प्लाट लिया था। अब प्लाट पर मकान के लिए कालोनी मिल गई। उधर शकील के भाई आकिल ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर प्लाट खुद होने की बात बताई।

    रालोद नेता के शिकायत पर जांच करने पहुंचे सीओ हाईवे

    शिकायत पत्र पाकबड़ा थाने पहुंचा। उस मामले की जांच दारोगा जय किशोर त्यागी कर रहे थे। दारोगा ने शकील अहमद को फोन करके थाने बुलाया, लेकिन वह पाकबड़ा नहीं थे। इसी के चलते उन्होंने अपने ससुर रहीश और पत्नी को भेज दिया। रहीश बेटी के साथ थाने पहुंच गए। उन्होंने बताया कि दारोगा ने कहा कि तुमने कालोनी भी फर्जी तरीके से ली है। तुम जेल जाओगे। यह सुनकर रहीश डर गए। रहीश ने दारोगा से कहा कि बोले साहब यही निपटा लो।

    दारोगा ने 50 हजार रुपये की मांग कर दी

    आरोप है कि दारोगा ने 50 हजार रुपये की मांग कर दी। पीड़ित का आरोप है कि कुछ रुपये ले लिए। इस मामले की रहीश ने रालोद के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिनय चौधरी से शिकायत की। अभिनय चौधरी ने फोन पर मामले की जानकारी एसएसपी सतपाल अंतिल को दी।

    एसएसपी सतपाल अंतिल ने तुरंत संज्ञान लेते हुए सीओ हाईवे राजेश कुमार को थाने भेज कर जांच कर रिपोर्ट मांगी। जांच में मामला सही पाया गया। एसएसपी ने दारोगा जयकिशोर त्यागी को लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि दारोगा को लाइन हाजिर किया गया है।

    दुकान से नकदी और शराब की पेटी चोरी

    मुरादाबाद में सिरकोई भूड़ निवासी इंद्रजीत सिंह ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि मेरी देशी शराब की दुकान हैं। 13 जुलाई की रात दुकान बंद करने के बाद घर चले गए थे। रात में किसी समय चोरों ने दुकान के ताले तोड़कर 25 पेटी देशी शराब और नौ हजार रुपये चोरी कर लिए। चोर जैसे समय सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गए। अगले दिन सुबह दुकान खोली तो घटना की जानकारी हुई। चोर छत से जीने से दरवाजे के तोड़कर अंदर घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया।

    प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। चोरों की तलाश की जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner