कांशीराम की पुण्यतिथि पर BSP की तैयारी, 9 अक्टूबर को बड़ी संख्या में कार्यकर्ता लखनऊ जाएंगे
मुरादाबाद में बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई जिसमें कांशीराम की 19वीं पुण्यतिथि मनाने की योजना बनाई गई। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी बाबू मुनकाद अली ने बताया कि हर विधानसभा से कार्यकर्ताओं को 8 अक्टूबर को लखनऊ पहुंचना है जहां मायावती संबोधित करेंगी। प्रत्येक विधानसभा में 14 सितंबर को बैठक होगी।

मुरादाबाद। नौ अक्टूबर को बहुजन समाज पार्टी एवं डीएस-फोर बामसेफ के संस्थापक कांशीराम का 19 वां परिनिर्वाण दिवस मनाया जाएगा। शुक्रवार को नया मुरादाबाद स्थित मंडल कार्यालय पर बसपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग हुई।
मुख्य अतिथि पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी बाबू मुनकाद अली ने बताया कि मंडल के प्रत्येक जिले की विधानसभा से (आठ अक्टूबर) को ट्रेन, बस समेत प्राइवेट वाहनों से लखनऊ पहुंचना है। इसमें बसपा अध्यक्ष मायावती कार्यकर्ताओं के बीच अपनी बात रखेंगी।
इसके लिए हर विधानसभा में 14 सितंबर को बैठक होगी। इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं पूर्व सांसद गिरीश चन्द्र जाटव, जाफर मलिक डा. रणविजय सिंह, कमल राज, अरुण कुमार टिंकू ने भी विचार व्यक्त किये। अध्यक्षता निर्मल सिंह सागर संचालन चंद्रपाल सैनी ने किया।
इसमें जिला प्रभारी सुनील आजाद, शिव शंकर सागर, ऋषिपाल सिंह, हाजी शकील, राधेश्याम पाल, करतार सिंह, राजेश सागर, पवन कश्यप आदि रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।