Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब बढ़ेगी गन्ना किसानों की आय...! उत्पादन बढ़ाने के लिए NSI और UPCSR में हुआ समझौता

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 03:41 PM (IST)

    मुरादाबाद में गन्ना किसानों की आय बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ है। राष्ट्रीय शर्करा संस्थान (एनएसआइ) और उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद (यूपीसीएसआर) ने मिलकर किसानों को बेहतर किस्म के गन्ना बीज उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इससे गन्ना उत्पादन बढ़ेगा और चीनी मिलों को भी लाभ होगा। गन्ना मंत्री ने इस पहल को किसानों के लिए महत्वपूर्ण बताया है।

    Hero Image
    गन्ना किसानों की आय बढ़ाने को बड़ा कदम। जागरण

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद । गन्ना उत्पादकता बढ़ाने और किसानों की आय सुधारने के लिए गुरुवार को एक अहम पहल की गई। गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी की मौजूदगी में राष्ट्रीय शर्करा संस्थान (एनएसआइ) कानपुर और उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद (यूपीसीएसआर) शाहजहांपुर के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह करार प्रदेश के गन्ना किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज गन्ना उपलब्ध कराने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उप गन्ना आयुक्त मुरादाबाद हरपाल सिंह ने बताया कि इस समझौते का मुख्य उद्देश्य बीज गन्ने की उपलब्धता बढ़ाना है, ताकि किसान बेहतर किस्मों का उत्पादन कर सकें।

    विधान भवन स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में एनएसआइ की निदेशक प्रो. सीमा परोहा और यूपीसीएसआर के निदेशक वीके शुक्ल ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। एनएसआइ अपनी 52 एकड़ कृषि भूमि पर अभिजनक बीज गन्ने का उत्पादन करेगा।

    किया जाएगा वसंतकालीन गन्ना रोपण

    इसमें 20 एकड़ में शरदकालीन गन्ना रोपण और शेष क्षेत्र में वसंतकालीन गन्ना रोपण किया जाएगा। अगले चरण में एनएसआइ अपनी अतिरिक्त भूमि का उपयोग भी बीज गन्ना उत्पादन के लिए करेगा। यूपीसीएसआर व एनएसआइ को उन्नत किस्मों के बीज सक्षम स्तर से निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा वैज्ञानिक खेतों का निरीक्षण कर तकनीकी मार्गदर्शन निश्शुल्क देंगे।

    इस बीज से तैयार गन्ना सक्षम स्तर से निर्धारित दरों पर किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा। गन्ना मंत्री ने उम्मीद जताई है कि इस करार से न सिर्फ किसानों की स्थिति बेहतर होगी, बल्कि राज्य का चीनी उद्योग भी प्रतिस्पर्धात्मक रूप से मजबूत बनेगा।

    गुणवत्तापूर्ण गन्ना मिलने से चीनी मिलों को बेहतर रा-मटेरियल मिलेगा, जिससे उत्पादन लागत घटेगी और लाभ बढ़ेगा। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास वीना कुमारी, आयुक्त गन्ना एवं चीनी मिनिस्ती एस. दोनों संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारी और विभागीय प्रतिनिधि मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner