नगर निगम ने जब्त की 13 क्विंटल पालीथिन, जुर्माना ना देने पर प्रतिष्ठान किया सील
मुरादाबाद में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नगर निगम ने 13 क्विंटल प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त की और जुर्माना न भरने पर एक प्रतिष्ठान को सील कर दिया। प्रवर्तन दल और राजस्व विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। बस्ती बलदेवपुरी और हनुमान नगर में जागरूकता अभियान चलाए गए और पौधारोपण किया गया। नगर आयुक्त ने शहर को स्वच्छ रखने के लिए अभियान जारी रखने की बात कही।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद । स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नगर निगम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 क्विंटल प्रतिबंधित पालीथिन जब्त की। जुर्माना जमा न करने पर टीम ने प्रतिष्ठान को सील कर दिया।।
निगम की प्रवर्तन टीम ने राजस्व विभाग के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की। गुप्त सूचना पर राजेश गोल्डन ट्रांसपोर्ट, ट्रांसपोर्ट नगर से भारी मात्रा में प्रतिबंधित पालिथिन बरामद की और एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। किंतु जमा न करने पर प्रतिष्ठान को सील कर दिया गया।
लोगों को किया गया प्रेरित
इधर, बस्ती और बलदेवपुरी में लोगों को खुले में कचरा न फेंकने तथा गीले-सूखे कचरे को अलग रखने के लिए प्रेरित किया गया। वहीं, हनुमान नगर में पौधारोपण कर पर्यावरण को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया गया।
असालतपुरा, भूड़ा और अन्य वार्डों में सफाई अभियान चलाया गया। नगर आयुक्त ने कहा कि शहर को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी प्रतिष्ठान पर कठोर कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।