बहाने से बुलाकर प्रेमी ने दो साथियों संग किया किशोरी से दुष्कर्म
किशोरी हसन की बात पर भरोसा कर कार में बैठ गई। तीनों आरोपितों ने उसे हापुड़ में लेजाकर मकान में बंधक बनाकर बारी बारी से दुष्कर्म किया। किशोरी के विरोध ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, ठाकुरद्वारा : क्षेत्र के ठाकुरद्वारा-मुरादाबाद मार्ग स्थित एक गांव निवासी किशोरी को प्रेमी ने फोन कर बुलाया। इसके बाद हापुड़ ले जाकर किशोरी से दो साथियों के साथ मिलकर दुष्कर्म किया। आरोप है कि पीड़ित ने नौचंदी थाना में शिकायत की, लेकिन दारोगा ने रुपये लेकर मामला रफा-दफा कर दिया। कोतवाली पुलिस ने डीआइजी के निर्देश पर प्रेमी और उसके दो अज्ञात साथियों पर प्राथमिकी लिखी है।
गांव निवासी किशोरी को पुतली धनुरा सीलवर नगर निवासी हसन उर्फ आर्यन ने प्रेमजाल में फंसाया। आरोप है प्रेमी ने किशोरी को फोन कर कहा कि वह उसके घर के निकट मंदिर के पास कार में बैठा है। वह उससे मिलने वहीं आ जाए। किशोरी जैसे ही कार के निकट पहुंची। कार में बैठे हसन और उसके साथी मेरठ निवासी हासिम और तैयब ने उससे कहा कि वह कार में बैठ जाए। हसन अपने गांव ले जाकर उससे शादी कर लेगा।
किशोरी हसन की बात पर भरोसा कर कार में बैठ गई। तीनों आरोपितों ने उसे हापुड़ में ले जाकर एक मकान में बंधक बनाकर बारी बारी से दुष्कर्म किया। किशोरी के विरोध करने पर कहा कि वह उसका इस्तेमाल करने के लिए लाए हैं। उसके साथ कोई शादी करने वाला नहीं है।
तीनों आरोपित उसे धमकी देकर रास्ते में छोड़कर फरार हो गए। आरोप है कि किशोरी ने नौचंदी थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी और प्रेमी का मोबाइल फोन नंबर भी दिया। वहां मौजूद दरोगा ने मोटी रकम लेकर मामला रफा-दफा कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर डीआईजी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने किशोरी के प्रेमी हसन उर्फ आर्यन दो अज्ञात सहित दो साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।