Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moradabad News: शिक्षा विभाग में गड़बड़ी पाई जाने पर BEO वंदना सैनी निलंबित, सहायक शिक्षा निदेशक करेंगे जांच

    मुरादाबाद में खंड शिक्षा अधिकारी वंदना सैनी को सरकारी धन के दुरुपयोग और विभागीय निर्देशों की अनदेखी के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। हमारा आंगन हमारे बच्चे योजना और विद्यालय प्रबंध समिति संगोष्ठी में वित्तीय अनियमितताएं पाई गईं। जांच में सहयोग न करने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू की गई है। निलंबन के दौरान वह मुरादाबाद के मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय से संबद्ध रहेंगी।

    By Jagran News Edited By: Ashish Mishra Updated: Wed, 27 Aug 2025 08:03 AM (IST)
    Hero Image
    पैसों की हेराफेरी करने के आरोप में खंड शिक्षा अधिकारी वंदना सैनी निलंबित। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। क्षेत्र मुरादाबाद की खंड शिक्षा अधिकारी वंदना सैनी को सरकारी धन के दुरुपयोग, विभागीय निर्देशों की अनदेखी और जांच में सहयोग न देने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

    उनके विरुद्ध उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली, 1999 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

    सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक गौड़ की शिकायत पर हुई जांच में खुलासा हुआ कि 'हमारा आंगन हमारे बच्चे' योजना के 38,750 और विद्यालय प्रबंध समिति संगोष्ठी के 41,000 खर्च की रिपोर्टों में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं।

    दोनों कार्यक्रमों को एक ही दिन आयोजित करने के बावजूद प्रतिभागियों की सूची अलग-अलग दर्शाई गई, जो विभागीय नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है।

    जांच अधिकारी द्वारा पांच बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद वंदना सैनी ने कोई लिखित स्पष्टीकरण नहीं दिया। इससे उनकी लापरवाही और उदासीनता की पुष्टि होती है।

    मुख्य विकास अधिकारी मुरादाबाद द्वारा दी गई संस्तुति पर अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) उत्तर प्रदेश कामता राम पाल ने यह कार्रवाई की है।

    निलंबन की अवधि में वंदना सैनी मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय, मुरादाबाद से सम्बद्ध रहेंगी और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। हालांकि, इसके लिए उन्हें यह प्रमाणित करना होगा कि वह किसी अन्य व्यवसाय या सेवा में संलग्न नहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वंदना सैनी के विरुद्ध आरोप-पत्र पृथक रूप से जारी किया जाएगा। जांच अधिकारी के रूप में मेरठ मंडल के सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) को नामित किया गया है।