Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moradabad Airport : 2024 में मुरादाबाद हवाई अड्डे से भर सकेंगे उड़ान, जानिए कहां-कहां जा सकेंगे

    Updated: Sun, 31 Dec 2023 11:20 PM (IST)

    Moradabad Airport इस साल नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से हवाई उड़ाने के लिए लाइसेंस मिला गया। इसके बाद मुरादाबाद से हवाई सेवा देने वाली कंपनी बिग फ्लाई की टीम ने हवाई अड्डे पर निरीक्षण कर उड़ान शुरू करने के लिए तैयारी शुरू कर दी हैं। बस सरकार से जहाजों की हवाई सेवा शुरू करने की तिथि घोषित करनी है।

    Hero Image
    Moradabad Airport : 2024 में मुरादाबाद हवाई अड्डे से भर सकेंगे उड़ान, जानिए कहां-कहां जा सकेंगे

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : अपने शहर के हवाई अड्डे से उड़ान भरने के लिए चल रहे इंतजार की घड़ियां समाप्त होने में थोड़ा ही समय रह गया है। पिछले दो सालों से मुरादाबाद हवाई अड्डे से हवाई सेवा शुरू होने का लेकर प्रयास चल रहे थे। 2022 के विधानसभा चुनाव से पर मुरादाबाद हवाई अड्डे की सभी आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के लिए तेजी से प्रयास हुए, लेकिन डीजीसीए की टीम के निरीक्षण में हर बार कोई न कोई कमी निकलती रही। लेकिन 2023 ने हवाई सेवा की उम्मीदों को जीवित रखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साल नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से हवाई उड़ाने के लिए लाइसेंस मिला गया। इसके बाद मुरादाबाद से हवाई सेवा देने वाली कंपनी बिग फ्लाई की टीम ने हवाई अड्डे पर निरीक्षण कर उड़ान शुरू करने के लिए तैयारी शुरू कर दी हैं। बस सरकार से जहाजों की हवाई सेवा शुरू करने की तिथि घोषित करनी है।

    comedy show banner
    comedy show banner