Cricket : मुरादाबाद के 13 वर्षीय कैफ ने जड़ा नाबाद दोहरा शतक, पकड़ी वैभव की राह
Junior Cricket of BCCI कानपुर में आयोजित ट्रायल्स के आधार पर कैफ का चयन अंडर-14 यूपी टीम में हुआ। देहरादून में आयोजित अंडर-14 राज सिंह डूंगरपुर क्रिकेट के फाइनल मैच में कैफ ने 377 मिनट क्रीज पर बिताकर 89.29 के स्ट्राइक से रन बनाए। भाई-बहनों में मोहम्मद कैफ सबसे छोटे हैं।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : आइपीएल में राजस्थान रायल्स के 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी की 35 गेंदों पर शतकीय पारी को देखकर दांतों तले उंगली दबाने वालों को अब मुरादाबाद का मोहम्मद कैफ भी रोमांचक अनुभव देने को तैयार है। 13 वर्षीय इस बल्लेबाज ने देहरादून में आयोजित बीसीसीआइ की राज सिंह डूंगरपुर ट्राफी अंडर-14 क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई।
कैफ को दो मैच में खेलने का मौका मिला। पहले में तो उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 73 गेंद में 62 रन की पारी खेली थी। फाइनल में देहरादून के आयुष क्रिकेट अकादमी ग्राउंड में विदर्भ के खिलाफ नाबाद 250 रन की पारी खेली और टीम को नौ विकेट पर 509 रन का स्कोर खड़ा करने में मुख्य भूमिका निभाई। अंडर 14 क्रिकेट में 19 चौके और 12 छक्के लगाकर 280 गेंद में नाबाद 250 रन की पारी खेलना साहसिक कार्य है। कैफ की पारी की मदद से उत्तर प्रदेश ने विदर्भ पर दबाव बनाया और उनकी पारी 194 रन पर सिमट गई।
मुरादाबाद के डींगरपुर क्षेत्र में गांव रसूलपुर के मुन्ना के परिवार में पत्नी और तीन बेटे और चार बेटियां हैं। वह मजदूरी से परिवार का पालन पोषण करते हैं। भाई-बहनों में मोहम्मद कैफ सबसे छोटे हैं।
- पिता मुन्ना बताते हैं कि कैफ का सपना क्रिकेटर बनने का था
- सात वर्ष की आयु में ही उसने बल्ला उठा लिया
- खेलते-खेलते लय पकड़ी, कैफ सीधे हाथ के टाप आर्डर बल्लेबाज बने
- टीम की जरूरत अनुसार सलामी बल्लेबाजी भी करने लगे
कानपुर में आयोजित ट्रायल्स के आधार पर कैफ का चयन अंडर-14 यूपी टीम में हुआ। देहरादून में आयोजित अंडर-14 राज सिंह डूंगरपुर क्रिकेट के फाइनल मैच में कैफ ने 377 मिनट क्रीज पर बिताकर 89.29 के स्ट्राइक से रन बनाए। कैफ के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी और मोहम्मद हसीन ने बताया कि कैफ बहुत ही मेहनती खिलाड़ी हैं। हमेशा समय से अभ्यास करना ही उनकी प्राथमिकता रहती है।
बीते सीजन जब इनका चयन टीम में नहीं हुआ, तब थोड़े निराश जरूर हुए, लेकिन मेहनत कभी कम नहीं की। उन्होंने बताया कि वह तेज और स्पिन दोनों तरह के गेंदबाजों को बहुत अच्छे से खेल लेते हैं। वह नेट में घंटों अभ्यास करते हैं। नई और पुरानी दोनों तरह की गेंदों से अभ्यास करते हैं। ताकि मैच के दौरान दोनों तरह की गेंद पर पकड़ मजबूत रहे।
उत्तर प्रदेश टीम के कोच पूर्व रणजी ट्राफी खिलाड़ी उत्कर्ष चंद्रा भी कैफ की प्रतिभा के कायल हो गए हैं। उत्कर्ष ने कहा कि कैफ काफी प्रतिभाशाली है। वह लंबी रेस का घोड़ा है और इसी तरह मेहनत करता रहे और मौके पर लगातार शानदार प्रदर्शन जारी रखे तो भारतीय टीम से खेलने का उसका सपना जरूर पूरा होगा।
टीम के मैनेजर कमलकांत कन्नौजिया भी कैफ के प्रर्दशन से काफी प्रभावित हैं और उनको भी भरोसा है कि कैफ यूपी की सीनियर टीम में जगह बनाकर अपनी मंजिल तक पहुंचेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।