स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप में मुरादाबाद के मुहम्मद हस्सान को मिला दूसरा स्थान
अंडर-12 ब्वॉयज के फाइनल में वह गाजियाबाद के अर्णव से कड़े मुकाबले 3-2 से हारकर दूसरे स्थान पर रहे। इससे पहले उन्होंने क्वाटर फाइनल में प्रयागराज के अथर्व श्रीवास्तव को 3-1 व आगरा के पार्थ को 3-0 से शिकस्त दी।

मुरादाबाद, जेएनएन। आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित यूपी स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप में मुरादाबाद के मुहम्मद हस्सान ने दूसरा स्थान पाकर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही उन्होंने यूपी टीम में भी अपनी जगह पक्की कर ली है। नार्दन रेलवे के खेल सचिव राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि अंडर-12 ब्वॉयज के फाइनल में वह गाजियाबाद के अर्णव से कड़े मुकाबले 3-2 से हारकर दूसरे स्थान पर रहे। इससे पहले उन्होंने क्वाटर फाइनल में प्रयागराज के अथर्व श्रीवास्तव को 3-1 व आगरा के पार्थ को 3-0 से शिकस्त दी। इसी चैंपियनशिप में मुरादाबाद के मुहम्मद नोमान को 5वां स्थान मिला। शनिवार को मुरादाबाद लौटे दोनों खिलाडिय़ों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस दौरान मुहम्मद हस्सान के पिता रफी हुसैन भी साथ रहे। इस उपलब्धि पर टेबल टेनिस के जिला सचिव योगेंद्र गौतम ने भी दोनों खिलाडिय़ों को बधाई दी।
आर्यन ने गेंद व बैट से दिखाया कमाल, बने मैन ऑफ द मैच
मुरादाबाद। टीएमयू में चल रही प्रीमियर लीग में दूसरे दिन शनिवार को पहला मैच रेनेगेड्स व थंडर्स की टीमों के बीच हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी थंडर्स की टीम ने आठ विकेट खोकर 145 रन का लक्ष्य विरोधी टीम को दिया। इसके जवाब में रेनेगेड्स की टीम सात विकेट खोकर 140 रन ही बना सकी, और थंडर्स की टीम छह रनों से मुकाबला जीत गयी। दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाने वाले देव को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके बाद दूसरा मुकाबला स्कॉलर्स व स्ट्राइकर के बीच हुआ, जिसमें स्कॉलर्स के 152 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्ट्राइकर की टीम 128 रन पर ही ऑल आउट हो गयी। इस मुकाबले में 50 रन व 5 विकेट लेने वाले आर्यन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस दौरान कोच बदरुद्दीन सिद्दकी व चंद्रशेखर मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।