Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mission Admission : मुरादाबाद के हिंदू कालेज की वेबसाइट खुली, 14 अगस्त तक क‍िए जाएंगे पंजीयन

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Sun, 08 Aug 2021 12:50 PM (IST)

    Mission Admission हिंदू कालेज में मिशन एडमीशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कालेज ने गाइड लाइन जारी करते हुए सात अगस्त से पंजीयन के लिए वेबसाइट खोल दी ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    आनलाइन आवेदन करते वक्त छात्र-छात्राएं सावधानी बरतें।

    मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। हिंदू कालेज में मिशन एडमीशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कालेज ने गाइड लाइन जारी करते हुए सात अगस्त से पंजीयन के लिए वेबसाइट खोल दी है। वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। स्नातक प्रथम वर्ष में बीए, बीएससी (बायो) बीएससी (गणित) के अलावा स्ववित्त पोषित योजना के तहत बीबीए, बीकाम आनर्स, बीएससी बायोटेक तथा होम साइंस विषय पढ़ाए जा रहे हैं। 14 अगस्त तक पंजीयन कराए जाएंगे और इसके बाद मेरिट सूची जारी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडल का सबसे बड़ा कालेज हिंदू कालेज है। प्रवेश के लिए यहां सबसे ज्यादा दबाव रहता है। वहीं इस कालेज में लगभग सभी विषय हैं। जिससे विषय के चयन में छात्रों को भी आसानी रहती है। 31 अगस्त तक कालेज में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करके विश्वविद्यालय को भेजना है। यह कालेज रेलवे स्टेशन और रोडवेज दोनों से बहुत पास है। रेलवे स्टेशन 200 मीटर और रोडवेज से भी 200 मीटर की दूरी पर यह कालेज है।

    छात्र बरतें सावधानी : साइबर कैफे से आनलाइन आवेदन करते वक्त छात्र-छात्राएं सावधानी बरतें। अपना मोबाइल नंबर वही भरे जो इस्तेमाल करते हैं। अनुसूचित जाति-जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जो आरक्षण का लाभ लेना चाहते हैं, अपना जाति प्रमाण-पत्र प्रवेश लेने से पूर्व अवश्य बनवा लें। इसके बिना प्रवेश निरस्त माना जाएगा। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी ईडब्ल्यूएस का लाभ चाहते हैं तो आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। एससी-एसटी वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए आवदेन करने से पूर्व अभिभावक का आय प्रमाण पत्र बनवा लें। राष्ट्रीय, प्रदेशीय, स्तर के खिलाड़ी तथा एनसीसी में प्रतिभाग कर चुके अभ्यर्थियों को मेरिट बनाते समय अतिरिक्त अंक देने को वेबसाइट पर प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा।

    हिंदू कालेज में सीट : बीए 1140, बीकाम 960, बीएससी-गणित 960, बीएससी -बायो 560।

    वेबसाइट खोल दी गई है। फीस से लेकर जरूरी गाइडलाइन वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। छात्र-छात्राओं को आनलाइन आवेदन करते समय सावधानी बरतना होगा। 14 अगस्त तक आनलाइन आवेदन करा दें।

    डाॅ.बीबी सिंह, प्राचार्य, हिंदू कालेज

    पंजीयन के बाद मेरिट निकाली जाएगी। जो भी विषयों व वर्ग का चयन कर रहें उनकी फीस का विवरण कालेज की वेबसाइट पर उपलब्ध है। फार्म में अपना ही नंबर व मेल आइडी भरें।

    डा.जेके पाठक, प्रवेश प्रभारी, हिंदू कालेज।