Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat Express Schedule: मेरठ-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल जारी, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

    Updated: Thu, 19 Dec 2024 01:46 PM (IST)

    मेरठ-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार वाराणसी तक किया जा रहा है। उत्तर रेलवे ने नए स्टॉपेज और समय सारणी जारी की है। मेरठ से लखनऊ तक का समय समान रहेगा लेकिन वाराणसी से मेरठ आने वाली ट्रेन के समय में बदलाव होगा। ट्रेन अयोध्या धाम होते हुए वाराणसी जाएगी। मुरादाबाद के लोगों को अयोध्या धाम जाने के लिए आरामदायक सफर मिलेगा। संचालन तिथि अभी घोषित नहीं की गई है।

    Hero Image
    Vande Bharat Express Schedule: मेरठ-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल जारी

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार वाराणसी तक किया जा रहा है। उत्तर रेलवे मुख्यालय की ओर से एक्सप्रेस के वाराणसी तक स्टापेज और समय सारणी जारी की है। मेरठ से लखनऊ तक के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन वाराणसी से चलकर मेरठ जाने वाली ट्रेन के पूर्व निर्धारित समय में बदलाव आएगा। ट्रेन अयोध्या धाम होते हुए वाराणसी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद के लोगों को अयोध्या धाम जाने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस से आरामदायक सफर की सुविधा मिलेगी। हालांकि, इसमें संचालन की तिथि घोषित नहीं की है।

    सितंबर में शुरू हुआ था संचालन

    बता दें एक सितंबर से संचालित मेरठ लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस (22489-90) का संचालन शुरू हुआ था। जिस समय पर वंदे भारत का संचालन किया जा रहा है, उस पर राज्यरानी एक्सप्रेस चलती थी। वंदे भारत के लि राज्यरानी के समय में भी थोड़ा बदलाव किया। वंदे भारत के कुछ देर बाद ही मेरठ से राज्यरानी एक्सप्रेस भी निकलती है। दोनों के लखनऊ पहुंचने के समय में बहुत अंतर नहीं है।

    बताया जा रहा है कि मेरठ-लखनऊ वंदे भारत को यात्री नहीं मिल रहे थे, जबकि राज्यरानी एक्सप्रेस में पहले की तरह से फुल चल रही थी। ऐसे में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ट्रेन को वाराणसी तक विस्तार दिया जा रहा है। ताकि इसमें लखनऊ से आगे जाने वाले यात्री भी सफर करें और में यात्रियों की संख्या भी बढ़ सके।

    जारी किया गया शेड्यूल

    17 दिसंबर को उत्तर रेलवे मुख्यालय बड़ौदा हाउस की ओर से ट्रेन का शेड्यूल जारी किया गया है। इसके अनुसार ट्रेन मेरठ से सुबह 6:35 चलेगी। मुरादाबाद में सुबह 8:35, बरेली 9:58, लखनऊ दोपहर 1:45, अयोध्या धाम 3:53 और वाराणसी दोपहर 4:25 पर पहुंचेगी।

    जबकि वाराणसी से सुबह 9:10 बजे चलकर अयोध्या धाम 11:40, लखनऊ दोपहर 1:40, बरेली 5:15, मुरादाबाद 6:50 और मेरठ 21:05 बजे पहुंचेगी। पहले लखनऊ से मेरठ का यह था समय, कई ट्रेन होंगी प्रभावित लखनऊ से ट्रेन दोपहर 2:45 बजे मेरठ के लिए चलती थी।

    बरेली शाम 6:06 बजे, मुरादाबाद 7:37 और मेरठ रात 10 बजे पहुंचती थी। वाराणसी से चलने के बाद ट्रेन मेरठ करीब एक घंटा पहले पहुंचेगी। वंदे भारत के नए समय पर संचालन से अन्य कई गाड़ियों का समय प्रभावित होगा। इसमें ओखा-गाेरखपुर एक्सप्रेस, गाेरखपुर सुपरफास्ट, पुशपुल लखनऊ (पूर्वोत्तर रेलवे ) में दस मिनट रोककर चलाई जाएंगी।

    इसे भी पढ़ें: Atul Subhash Case: पिता की मौत, मां-नानी और मामा जेल में; अब कहां है अतुल सुभाष का बेटा?

    comedy show banner
    comedy show banner