Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना NEET के भी कर सकते हैं Medical Courses, ये हैं बेहतर विकल्प, मिलती है मोटी सैलरी

    By Samanvay PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 26 Jul 2022 01:52 PM (IST)

    Medical Courses without NEET देश में मेडिकल कोर्स की पढ़ाई के लिए युवा नीट देते हैं। इसके जरिए मेडिकल कोर्स एमबीबीएस बीडीएस बीएचएमएस डेंटल चिकित्सा आदि में देश के टॉप कॉलेज और मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मिलता है।

    Hero Image
    Medical Courses without NEET : आईए जानते हैं उन पाठ्यक्रमों के बारे मेंः-

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। Medical Courses without NEET : देश में मेडिकल कोर्स की पढ़ाई के लिए युवा नीट देते हैं। इसके जरिए मेडिकल कोर्स एमबीबीएस (MBBS), बीडीएस (BDS), बीएचएमएस (BHMS) आदि में देश के टॉप कॉलेज और मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाखों बच्चे हर साल नीट देते हैं लेकिन, कम सीट होने के कारण बच्चे इनमें प्रवेश नहीं ले पाते हैं। इसके साथ ही निजि कॉलेजों की हाई फीस के कारण भी युवा मेडिकल पाठ्यक्रम में प्रवेश नहीं ले पाते हैं। लेकिन, बच्चों को इससे निराश होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि कई मेडिकल कोर्स ऐसे भी हैं जिनमें बिना नीट (NEET) के भी दाखिला लिया जा सकता है। आईए जानते हैं उन पाठ्यक्रमों के बारे मेंः-

    बीएससी नर्सिंग (Nursing) है बेहतर विकल्प

    बीएससी नर्सिंग चार साल का कोर्स होता है। ग्रेजुएशन लेवल के इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए नीट स्कोर की अनिवार्यता नहीं होती है। इसके जरिए आप स्टाफ नर्स, रजिस्टर्ड नर्स, मेडिकल कोडर, नर्स टीचर जैसे पदों पर विभिन्न अस्पतालों में नियुक्ति पा सकते हैं। जिसमें सैलरी भी काफी बेहतर रहती है।

    बीएससी न्यूट्रीशन एंड डाइटीशियन (Nutrition Dietician)

    यह कोर्स भी चार साल का होता है। कई जगह यह तीन साल का भी है। इसके साथ ही इसमें सर्टीफिकेट कोर्स भी होते हैं। तीन और चार साल के कोर्स के लिए तो 12वीं के बाद दाखिला ले सकते हैं लेकिन, सर्टीफिकेट कोर्स के लिए अलग-अलग कॉलेज और यूनिवर्सिटी में अलग योग्यता है।

    इस कोर्स को करने के बाद आप न्यूट्रीनिस्ट, फूड टेक्नोलॉजिस्ट के पदों पर नौकरी पा सकते हैं। जिसके लिए कंपनियां अच्छा पैकेज देती हैं। इस कोर्स को करने के लिए भी नीट की अनिवार्यता नहीं होती है। सीधे दाखिला लिया जा सकता है। बिना नीट के भी इस कोर्स में प्रवेश लिया जा सकता है।

    बीएससी बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology)

    बिना नीट के 12वीं के बाद मेडिकल फील्ड में करियर बनाने के लिए बीएससी बायोटेक्नोलॉजी या बीटेक इन बायोटेक्नोलॉजी अच्छे विकल्प हैं। निजी मेडिकल संस्थानों में इनमें सीधे प्रवेश लिया जा सकता है। तीन और चार साल के इस कोर्स को करने के बाद बायोटेक्नोलॉजिस्ट के पद पर अच्छे पैकेज के साथ जॉब मिल जाती है।