MDA News गजरौला में रद्द हो सकता MDA की दूसरी आवासीय कॉलोनी का प्रोजेक्ट, डीलरों के मंसूबों पर फिरेगा पानी
अमरोहा गजरौला में दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे पर मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा दूसरी आवासीय कालोनी बसाने का प्रोजेक्ट रद्द हो सकता है। क ...और पढ़ें

अमरोहा : गजरौला में दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे पर मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा दूसरी आवासीय कालोनी बसाने का प्रोजेक्ट रद्द हो सकता है। क्योंकि यहां पर किसानों की जमीन महंगी व सहमति नहीं मिलने की वजह से कवायद पर फिलहाल विराम लगा हुआ है। अधिकारी भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। यही वजह है कि मामला ठंडे बस्ते में है।
यूं तो गजरौला में पहले से ही एक एमडीए कालोनी बनी हुई है। लेकिन, गजरौला में बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने दूसरी कालोनी बसाने का प्रोजेक्ट तैयार किया। इस प्रोजेक्ट के मुताबिक हाईवे किनारे मुरादाबाद दिशा में गांव यकबगड़ी के पास में 136 किसानों की 50 हेक्टेयर जमीन चिन्हित करते हुए बैनामे भी कराने की तैयारी हो गई। 79 किसानों ने खेतीबाड़ी करने वाली जमीन को सर्किल रेट से चार गुना अधिक पर बेचने की सहमति हो गई थी। मगर, मुख्य हाईवे किनारे यानी कामर्शियल गतिविधियों में आने वाली 57 किसानों की लगभग साढ़े तीन सौ बीघा भूमि को खेतीबाड़ी नहीं बल्कि कामर्शियल रेटों पर ही देने की जिद पर अड़ गए। विरोध भी हुआ था। फिर एसडीएम से लेकर प्राधिकरण के अधिकारियों ने जमीन न देने वाले ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया मगर, वह राजी नहीं हुए। किसानों ने मंडलायुक्त से भी जमीन खरीदने की बात कहीं।
बता दें कि प्राधिकरण ने यहां के नक्शे आदि भी बनवा रखे थे। ऐसी स्थितियों में अब यहां का ये प्रोजेक्ट रद्द होने के आसार हैं। क्योंकि एक तरफ न तो किसान जमीन दे रहे हैं और अब जमीनों के दाम भी बढ़ चुके हैं।
एमडीए के. एई अमित कादयान ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के बारे के अभी कोई कवायद नहीं चल रही है। फिलहाल विचार चल रहा है।
प्रोपर्टी डीलरों के मंसूबों पर फिरा पानी
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की आवासीय कालोनी के प्रोजेक्ट रद्द होने के आसार से प्रॉपर्टी डीलरों के मंसूबों पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है। क्योंकि कालोनी बनने से यहां की जमीनों के दाम बढ़ाने की तैयारी थी। लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।