Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक ही घर में की थी दो बेट‍ियों की शादी, पत‍ियों के तीन तलाक देने पर फूट-फूटकर रोया पिता

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Fri, 05 Feb 2021 07:10 AM (IST)

    दहेज के ल‍िए मह‍िला उत्‍पीड़न के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक प‍िता ने दो बेट‍ियों की शादी एक ही घर में थी लेकिन अब दोनों का घर उजड़ गया है। बेट‍ियों की बेबसी से आहत प‍िता थाने में खूब रोया।

    Hero Image
    छह माह पूर्व एक ही घर में हुई थी दो बहनों की शादी। पुलिस ने दहेज का मुकदमा किया दर्ज।

    मुरादाबाद, जेएनएन। दहेज की मांग पूरी न होने पर पतियों ने दो सगी बहनों को तीन तलाक दे दिया और मारपीट कर घर से निकाल दिया। थाने में कार्रवाई की गुहार लेकर पहुंचे पिता ने फूट-फूटकर दर्द बयां किया। पुलिस ने इस मामले में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमरोहा ज‍िले के गजरौला थाना क्षेत्र के गांव बसैली निवासी हशरत की दो पुत्रियों की शादी एक ही घर में हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव बझेड़ा गांव निवासी दो भाई नाजिम व शाजिद के साथ अगस्त माह 2020 में हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोग दहेज में दो लाख रुपये व एक-एक बाइक की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर एक भाई ने पहले तलाक दिया और फिर प्रेमिका के साथ फरार हो गया। इसके बाद दूसरे भाई ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते हुए तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। इसके बाद दोनों बहनें अपने मायके में रहने लगीं। मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों के साथ पंचायत कर मामला निपटाने का भी प्रयास किया। मगर, बात नहीं बनी। पीड़िताओं के पिता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस के सामने पिता फूट-फूटकर रोया। इसके बाद पुलिस ने आरोपित नाजिम व शाजिद के खिलाफ दहेज का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि इस मामले में दहेज का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। 

    comedy show banner