रुचि वीरा बोलीं, मुरादाबाद में मेरा मायका और बिजनौर में मेर ससुराल है- कहा; बेखौफ होकर वोट...
प्रत्याशी रुचि वीरा ने कहा कि मुरादाबाद में मेरा मायका है। बिजनौर में मेरी सुसराल है। मेरे परिवार ने कभी-हिंदू-मुस्लिम को अलग-अलग नजर से नहीं देखा। सपा नेता आजम खां को इस सरकार ने जेल में डाल रखा है। जो इनके खिलाफ मुंह खोलता है उस पर कार्रवाई कर देते हैं। धमकाकर वोट मांगने वालों से डरें नहीं बेखौफ होकर वोट डालना। मुझे ताकत मिली तो आपकी चौकीदारी करूंगी।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : मौसम खराब होने के कारण सपा मुखिया अखिलेश यादव तो जीआइसी मैदान में गठबंधन प्रत्याशी रुचि वीरा के समर्थन में आयोजित जनसभा में नहीं आ सके। जनसभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अवनीश पांडेय ने कहा कि देश के लोग महंगाई, बेरोजगारी और हिंदू-मुस्लिम की राजनीति के तंग आकर बदलाव चाहते हैं। जाति-धर्म से ऊपर उठकर लोकतंत्र को बचाने और गठबंधन प्रत्याशी रुचि वीरा की जीत के लिए मतदान करना है। वरना भाजपा विपक्ष को खत्म कर देगी।
कहा- जो मुंह खोलता है उसपर कार्रवाई कर देते हैं
प्रत्याशी रुचि वीरा ने कहा कि मुरादाबाद में मेरा मायका है। बिजनौर में मेरी सुसराल है। मेरे परिवार ने कभी-हिंदू-मुस्लिम को अलग-अलग नजर से नहीं देखा। सपा नेता आजम खां को इस सरकार ने जेल में डाल रखा है। जो इनके खिलाफ मुंह खोलता है, उस पर कार्रवाई कर देते हैं। धमकाकर वोट मांगने वालों से डरें नहीं, बेखौफ होकर वोट डालना। मुझे ताकत मिली तो आपकी चौकीदारी करूंगी।
उन्होंने 17 अप्रैल को अखिलेश यादव के आने की घोषणा की। विधायक कमाल अख्तर, फहीम इरफान, हाजी नासिर कुरैशी, अकीलुर्रहमान खां, पूर्व विधायक हाजी इकराम कुरैशी, जुगल किशोर वाल्मीकि, मलुकुर्रहमान बर्क आदि ने रुचि वीरा के पक्ष में मतदान की अपील की।
जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने आभार जताया। पुरानी कमेटी का कोई सपा नेता मंच पर नजर नहीं आया। विधायक जियाउर्रहमान बर्क, हाजी मुहम्मद रिजवान, महानगर अध्यक्ष इकबाल अंसारी, पूर्व विधायक यूसुफ अंसारी, शाने अली शानू बाबर खां और फिरासत हुसैन गामा मौजूद रहे।
नरम पड़े डा.हसन बोले, अखिलेश जी घर आते तो चला जाता
टिकट कटने के बाद डा. एसटी हसन ने रूचि वीरा को चुनाव लड़ाने से मना कर दिया था। शनिवार को सपा मुखिया अखिलेश ने डा. एसटी हसन से फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि मैं घर आ रहा हूं। डा. हसन इसे लेकर नरम दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का सिपाही हूं। किसी ने सपा के पक्ष में मतदान करने से मना नहीं किया। अखिलेश जी जो कहेंगे करूंगा। अखिलेश यादव जी घर आते तो उनके साथ जनसभा में भी जाता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।