Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahashivratri 2022: अमरोहा में तड़के से ही शिवालयों में उमड़ने लगे भक्‍त, महादेव के जयघोषों को के साथ किया जलाभिषेक

    By Vivek BajpaiEdited By:
    Updated: Tue, 01 Mar 2022 10:34 AM (IST)

    Mahashivratri News हरिद्वार से कांवड़ लेकर पहुंचे कांवड़ियों ने महादेव का जलाभिषेक कर अपनी तपस्या पूरी की। वहीं भक्तों ने जल दुग्ध दही शहद घी बेल पात भा ...और पढ़ें

    Hero Image
    शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र भोले की भक्ति में डूबा हुआ नजर आया।

    मुरादाबाद, जेएनएन। अमरोहा के गजरौला में मंगलवार को महाशिवरात्रि के मौके पर तड़के से ही देवों के देव महादेव का अभिषेक करने के लिए शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र भोले की भक्ति में डूबा हुआ नजर आया। चाकेश्वर शिव मंदिर, गंगा प्याऊ शिव मंदिर, बस्ती, चौपला, लक्ष्मीनगर, स्टेशन, कुमराला, नगला माफी, खादगूर्जर, अफजलपुर लूट, तिगरी, कांकाठेर आदि शिवालयों में भोर से भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान सुरक्षा व्‍यवस्‍था के मद्देनजर पुलिस बल भी मौजूद रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार से कांवड़ लेकर पहुंचे कांवड़ियों ने महादेव का जलाभिषेक कर अपनी तपस्या पूरी की। वहीं भक्तों ने जल, दुग्ध, दही, शहद, घी, बेल पात, भांग, धतूरा, मिठाई आदि से शिवलिंग का अभिषेक कर सुख समृद्धि की कामना की। क्षेत्र में सबसे ज्यादा भीड़ चाकीखेड़ा स्थित प्रकटेश्वर चाकेश्वर प्राचीन शिव मंदिर पर रही। यहां कांवड़ियों की लगभग आधा किलोमीटर लंबी लाइन कावड़ चढ़ाने के लिए लगी रही। जलाभिषेक के दौरान शिवालय हर-हर महादेव के जयकारों व भक्तिगीतों से गूंजते रहे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल मौजूद रहा।

    जलाभिषेक के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम: महाशिवरात्रि के अवसर पर जलाभिषेक के लिए जिलेभर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए। दो प्लाटून पीएसी के साथ ही छह थानाध्यक्ष, 57 दारोगा, आठ हेड कांस्टेबिल व 232 सिपाही तैनात किए गए हैं। मंगलवार तड़के से जिले के 80 मंदिरों पर जलाभिषेक शुरू हो गया। एसपी पूनम के आदेश पर इन सभी मंदिरों पर सोमवार शाम से पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। श्रद्धालुओं की कतार को दुरुस्त रखने के साथ ही उनके सामने कोई परेशानी न आए इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।