Updated: Sun, 26 Jan 2025 10:14 PM (IST)
महाकुंभ के लिए श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ से ट्रेनों में कंफर्म सीट मिलना मुश्किल हो गया है। देहरादून-प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस और सहारनपुर-प्रयागराज नौचंदी एक्सप्रेस में 9 फरवरी तक स्लीपर कोच में सीटें फुल हैं। स्पेशल ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग चल रही है। कुंभ स्पेशल (04066 04316) और अन्य ट्रेनों में स्लीपर 2-एसी व 3-एसी कोच में फरवरी तक सीट उपलब्ध नहीं है।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। महाकुंभ जाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ अब ट्रेनों में बढ़ती जा रही है। महाकुंभ में जाने में उत्तर रेलवे ने स्पेशल ट्रेन भी चलाई हैं। लेकिन, अब इनमें स्लीपर से लेकर वातानुकूलित कोच तक में कंफर्म सीट मिलना मुश्किल हो गया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
देहरादून से प्रयागराज जाने वाली रेग्यूलर लिंक एक्सप्रेस(14114) और सहारनपुर से प्रयागराज के बीच चलने वाली(14242) नौचंदी एक्सप्रेस में स्लीपर कोच में बुकिंग ही उपलब्ध नहीं है। यही हाल लिंक एक्सप्रेस का भी है। इन दोनों ही ट्रेनों में नौ फरवरी तक स्लीपर में जगह नहीं है।
स्पेशल ट्रेनों में वेटिंग लंबी
स्पेशल ट्रेनों में कई में वेटिंग लंबी है तो कई में बुकिंग उपलब्ध नहीं है। इन दोनों ट्रेनों में 2-एसी और 3-एसी में भी वेटिंग लंबी है। 26 जनवरी को स्लीपर में तत्काल में भी सीट नोट एवेलेबिल दिखा रहा है। स्पेशल ट्रेनों में 27 जनवरी को नो मोर बुकिंग दिखा रहा है। इसी ट्रेन में 3-एसी, 2-एसी में लंबी वेटिंग चल रही है।
ट्रेन संख्या 12230 में भी बुकिंग उपलब्ध नहीं है। यही हाल कुंभ स्पेशल के तौर पर फाफामऊ तक जाने वाली स्पेशल ट्रेनों में भी वेटिंग लंबी है। स्पेशल ट्रेन (04066) में भी स्लीपर में सीट नोट एवेलेबिल है। इसमें तत्काल, 3-एसी, 2-एसी में भी सीट नोट एवेलेबिल हैं। इस ट्रेन में स्लीपर कोच में 15 फरवरी तक सीट नहीं है।
यही हाल 2-एसी और 3-एसी का है। फाफामऊ जाने वाली कुंभ स्पेशल(04316) में भी स्लीपर, 3-एसी, 2-एसी में भी वेटिंग लंबी है। स्पेशल (04526) में भी जिस दिन ट्रेन चलनी है, उस दिन जगह वेटिंग लंबी है। फरवरी तक महाकुंभ चलेगा। जिसमें यात्रियों की सुविधाओं के लिए चलाई गई ट्रेनें में वेटिंग हैं तो कहीं आरक्षण फुल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।