Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य गंगा नहर में आया पानी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चार जिलों के किसानों के लिए लाया खुशखबरी

    By Samanvay PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 09 Sep 2022 07:18 AM (IST)

    Madhya Ganga Canal पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चार जिलों चार लाख से अधिक किसानों के लिए खुशखबरी आई है। गुरुवार को 4417 करोड़ रुपये की लागत से बन रही मध्य गंगा नहर फेज-2 में ट्रायल के तौर पर 500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।

    Hero Image
    Madhya Ganga Canal : ड्रोन कैमरों से की जा रही है मध्य नहर की निगरानी।

    जागरण टीम, मुरादाबाद। Madhya Ganga Canal : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चार जिलों चार लाख से अधिक किसानों के लिए खुशखबरी आई है। गुरुवार को 4417 करोड़ रुपये की लागत से बन रही मध्य गंगा नहर फेज-2 में ट्रायल के तौर पर 500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। पानी एक किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बह रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहर का काम तेजी से चल रहा है। इसके पानी का फायदा मुरादाबाद में विकास खंड, डींगरपुर (कुंदरकी) ब्लाक के किसानों को भी होगा। गुरुवार को नहर के मुख्य द्वार पर पूजन के बाद नहर में दूध प्रवाहित किया गया। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता अनिल कुमार, मुख्य अभियंता सूरजपाल सिंह व अवधेश कुमार ने बटन दबाकर नहर के गेट खोले।

    मध्य गंगा नहर की 57 किमी लंबाई का हो रहा परीक्षण

    मुख्य अभियंता अवधेश कुमार ने बताया कि चौधरी चरण सिंह मध्य गंगा बैराज से अमरोहा तक मध्य गंगा नहर फेज-2 की लंबाई 66 किलोमीटर है। अभी नहर में 57 किलोमीटर लंबाई का परीक्षण होगा। इस नहर से गजरौला एवं अमरोहा के रजवाहे निकाल गए हैं। पहले गजरौला रजवाहे में पानी छोड़ा जाएगा।

    जानें नहर से कितनी जमीन की हो सकेगी सिंचाई

    दोनों शाखाओं की एक हजार 65 किलोमीटर लंबी वितरण प्रणाली से अमरोहा में 59 हजार 46, मुरादाबाद में 16 हजार 569 और सम्भल में 70 हजार 917 हेक्टेयर जमीन की सिंचाई की जाएगी। इससे भूगर्भ जलस्तर भी बढ़ेगा। अधीक्षण अभियंता अनुराग अग्रवाल, भारतेंदु गौड़, केएम कंसल, जेके अग्रवाल, अधिशासी अभियंता पीपी गौतम, कौशल रमन प्रजापति, अधिशासी अभियंता मनोज कुमार, राजीव कुमार, एपी सिंह, मनोज राव, हिमांशु धारिया, रोहित कुमार आदि मौजूद रहे।

    मध्य गंगा नहर फेज-2 एक नजर में

    • योजना की लागत-4417 करोड़
    • मुख्य नहर की लंबाई-66.20 किलोमीटर
    • पानी की क्षमता-7000 क्यूसेक
    • प्रस्तावित सिंचित क्षेत्रफल-146532 हेक्टेयर
    • शामिल कुल गांव-1850
    • कुल ब्लाक क्षेत्र-12
    • डार्कजोन वाले ब्लाक-11
    • लाभान्वित किसान-4.10 लाख

    प्रधानमंत्री कर सकते हैं उद्घाटन

    नहर का विधिवत उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कराने का प्रयास हो रहा है। ट्रायल सफल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम लेने की प्रक्रिया शुरू होगी। प्रधानमंत्री के आने की तारीख तय होने पर उद्घाटन की तारीख घोषित कर दी जाएगी।