Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Abdulla के जन्म प्रमाण पत्र मामले में लखनऊ नगर निगम के अधिकारी ने दी गवाही, बताया किसने कब बनवाया पत्र

    By JagranEdited By: Samanvay Pandey
    Updated: Wed, 28 Sep 2022 06:40 PM (IST)

    Azam Khan Son Abdullah Birth Certificate Case सपा के राष्ट्रीय महासचिव और रामपुर शहर विधायक आजम खां के बेटे विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दो जन्म प्र ...और पढ़ें

    Hero Image
    Azam Khan Son Abdullah Birth Certificate Case : अब्दुल्ला और आजम खां के फाइल फोटो। जागरण अर्काइव

    जागरण संवाददाता, रामपुर। Azam Khan Son Abdullah Birth Certificate Case : सपा के राष्ट्रीय महासचिव और रामपुर शहर विधायक आजम खां के बेटे विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में बुधवार को नगर निगम लखनऊ से नगर स्वास्थ्य अधिकारी एसके रावत गवाही देने पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी देने आए थे गवाही

    कोर्ट में बचाव ने मामले में गवाह से कई सवाल पूछे। लेकिन, अभी लखनऊ नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी एसके रावत की गवाही पूरी नहीं हो सकी। अदालत अब पहली अक्टूबर को इस मामले में सुनवाई करेगी। भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने दो जन्म प्रमाण बनवाने के आरोप में अब्दुल्ला के खिलाफ प्राथमिकी पंजीकृत कराई थी।

    भाजपा नेता ने आजम खां को भी किया था नामजद

    भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने मामले में अब्दुल्ला के अलावा उनके पिता शहर विधायक आजम खां और मां पूर्व सांसद डा. तजीन फात्मा को भी नामजद किया था। तीनों जमानत पर हैं। इसकी सुनवाई रामपुर एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में चल रही है। अभियोजन की ओर से अपने गवाह पेश किए जा रहे हैं।

    जानें बचाव पक्ष की ओर से क्या सवाल पूछे गए

    भाजपा नेता के अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि बुधवार को हुई सुनवाई में लखनऊ नगर निगम से नगर स्वास्थ्य अधिकारी गवाही देने आए। उनके बयान दर्ज हो गए हैं। बचाव पक्ष के अधिवक्ता द्वारा जिरह भी की गई। उनसे पूछा गया कि नगर निगम लखनऊ में अब्दुल्ला आजम का जो जन्म प्रमाण पत्र बना है, किसने बनवाया और कब बनवाया? किसके द्वारा हलफनामा लगाया गया? गवाह से जिरह पूरी नहीं हो सकी है। अदालत अब पहली अक्टूबर को सुनवाई करेगी।