Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेब सीरीज में पुलिस अधिकारी की भूम‍िका में नजर आएंगे मुरादाबाद के लोकेश तिलकधारी

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Thu, 20 May 2021 01:10 PM (IST)

    ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो रही क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज विराट में महानगर के लोकेश तिलकधारी पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे। तिलकधारी और अंकुर हासमपुरिया फिल्म हाउस नंबर 446 और सगुन में मुख्य खलनायक की भूमिका में भी नजर आएंगे।

    Hero Image
    फिल्म हाउस नंबर 446 और सगुन में मुख्य खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे।

    मुरादाबाद। ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो रही क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज विराट में महानगर के लोकेश तिलकधारी पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे।

    लोकेश तिलकधारी ने बताया कि आजकल के प्रेम, भ्रष्टाचार, विश्वासघात और कानून व्यवस्था पर वेब सीरीज की कहानी आधारित है। इसमें भरपूर कॉमेडी भी देखने को मिलेगी। लोकेश पहले भी काफी मूवी और धारावाहिक में काम कर चुके हैं। हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म बीए पास थ्री में मुरादाबाद के उभरते हुए कलाकार प्रिंस ठाकुर, शुभम लोचब ने अभिनय किया है। उन्होंने बताया कि मुरादाबाद के तिलकधारी और अंकुर हासमपुरिया फिल्म हाउस नंबर 446 और सगुन में मुख्य खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें