Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Library Facility in Village : मुरादाबाद के ग्रामीण क्षेत्र में लाइब्रेरी बनाएगी जिला पंचायत, गरीब छात्रों को म‍िलेगी मदद

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Sun, 26 Sep 2021 01:50 PM (IST)

    Library Facility in Village मुरादाबाद जिला पंचायत ने कौशल विकास कार्यक्रम से जोड़कर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए पहल कर दी है। 500 से अधिक युवक-युवतियों को प्रशिक्षण दिलाकर रोजगार से जोड़ने का खाका तैयार कर लिया है।

    Hero Image
    मुरादाबाद जिला पंचायत युवाओं के हितों के लिए होगी नई शुरुआत।

    मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Library Facility in Village : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ठाकुरद्वारा में पूर्व सांसद सर्वेश सिंह के घर खाने पर मुलाकात के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डा. शैफाली सिंह को सड़कों और नाले-नालियों से कुछ अलग हटकर युवाओं के लिए काम करने के लिए कहा है। इससे प्रेरित होकर जिला पंचायत अध्यक्ष ने युवाओं के हितों के लिए काम करने को नई शुरुआत करने का फैसला लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला पंचायत अब ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के पढ़ने के लिए लाइब्रेरियां बनाएगी। इसमें हर वर्ग के ग्रामीणों को जाने का अधिकार होगा। लेकिन, बच्चों की पढ़ाई प्रभावित करने वालों को प्रवेश नहीं मिलेगा। मुरादाबाद जिला पंचायत ने कौशल विकास कार्यक्रम से जोड़कर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए पहल कर दी है। 500 से अधिक युवक-युवतियों को प्रशिक्षण दिलाकर रोजगार से जोड़ने का खाका तैयार कर लिया है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। गरीब परिवारों के बच्चे किताबों के अभाव में पढ़ नहीं पाते हैं। शहर आने के लिए उनके पास पैसा नहीं होता है। ऐसे में उन्हें गांव में ही लाइब्रेरी की सुविधा मिल जाए तो आगे बढ़ने का मौका मिल सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी यही सोच है। इसलिए उन्होंने युवाओं के हितों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने के लिए कहा है। हमने इस पर काम शुरू कर दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में छात्र-छात्राओं के पढ़ने के लिए लाइब्रेरी बनाने का काम होगा।

    पिछले बोर्ड में प्रस्‍ताव आया था। उसका ब्लूप्रिंट तैयार कराया जा रहा है। इसके अलावा भी ग्रामीण क्षेत्र में कुछ गांवों का चयन करके वहां लाइब्रेरी की स्थापना कराने का काम करेंगे। ग्रामीण क्षेत्र में हाटमिक्स सड़कों के साथ युवाओं के हितों के लिए अन्य काम भी करेंगे। मुरादाबाद यूपी की पहली जिला पंचायत है, जहां जिला पंचायत सदस्यों के माध्यम से बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने की लिए पहल हो चुकी है। अब ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों के लिए लाइब्रेरियां बनाने का काम भी करेंगे।

    डा. शैफाली सिंह, अध्यक्ष, जिला पंचायत, मुरादाबाद