वतन से प्यार ही सूफी इस्लामिक बोर्ड का सबक

हजरत मुहम्मद साहब के पैगाम हुब्बुल वतनी यानी अपने वतन से प्यार का संदेश दिया है। मांग की गई कि यजीद आतंकवादी के नक्शे कदम पर चलने वाली तंजीमों पर सरकार को पूरी तरह रोक लगा दी जाए। ये बातें उन्होंने दौलतबाग स्थित शादी हाल में कार्यक्रम के दौरान कहीं।